हरियाणा

haryana

राजनेताओं के लिए नई क्लास, नए स्कूल चेंज करने का समय आया: JJP विधायक जोगीराम सिहाग - JJP MLA Jogiram Sihag

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 11, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 8:18 AM IST

JJP MLA Jogiram Sihag:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में जननायक जनता पार्टी को लगातार झटका लग रहा है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के इस्तीफे के बाद अब बरवाला से पार्टी के विधायक जोगीराम सिहाग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस पार्टी में शामिल होने वाले हैं. लेकिन ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि नेताओं को लिए नई क्लास, नया स्कूल बदलने का समय आ गया है.

Barwala JJP MLA Jogiram Sihag resign from his post
बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग

बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन दिनों हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के लिए जहां धरातल पर किसान चुनौती बने हुए हैं. वहीं, पार्टी के नेता भी पार्टी से दूरी बना रहे हैं. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर जोगीराम सिहाग से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

जोगीराम सिहाग ने पद से दिया इस्तीफा: बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा "निजी कारणों की वजह से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जब पार्टी से कोई मनमुटाव नहीं हुआ है. मैंने पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है. अभी जननायक जनता पार्टी में हूं. अभी मैं जेजेपी का विधायक हूं."

'नई क्लास, नया स्कूल चेंज करने का समय': वहीं, उनसे सवाल किया गया कि पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया, अन्य नेता भी छोड़ रहे हैं क्या जेजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस पर उन्होंने कहा "सभी पार्टियों में नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं. कांग्रेस से भी नेता जा रहे हैं. बीजेपी से भी जा रहे हैं. कोई भी पार्टी ऐसी नहीं है, जिससे नेता जा नहीं रहे हों. राजनीतिक लोगों का नई क्लास, नया स्कूल चेंज करने का समय आ गया है. अब अपने हिसाब देखेंगे कि कौन देश की बात कर रहा है, कौन प्रदेश की बात कर रहा है. कोई खुद के बारे में सोचता है, कोई पार्टी के बारे में सोचता है. सभी अपनी सोच के हिसाब से निर्णय लेते हैं. किसको क्या ठीक लगता है.

'सभी दल के नेता बदल रहे पार्टी': हालांकि नेताओं के पार्टी बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि हर पार्टी में नेता पाला बदल रहे हैं कांग्रेस हो या फिर भाजपा. चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भी पार्टी बदली. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह पार्टी छोड़ रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि जननायक जनता पार्टी खराब है. हर पार्टी में नेता पाला बदल रहे हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि आप किस पाले में जा रहे हैं तो उन्होंने कहा "अभी मैं किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं. अभी मैं जेजेपी में हूं. गठबंधन में साढ़े चार साल भाजपा के साथ सरकार का अनुभव अच्छा रहा. बीजेपी बहुत अच्छी पार्टी है."

जोगीराम सिहाग ने आगामी फैसले को नहीं किया सार्वजनिक: बता दें कि जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आने वाले समय में वे किस पार्टी में शामिल होने वाले हैं. लेकिन, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में इनेलो और जेजेपी के बीच 'जंग', क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार?

ये भी पढ़ें:1977 का वो किस्सा जब हरियाणा में गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर बैठ गईं इंदिरा गांधी, 3 साल में सत्ता में लौटी कांग्रेस

Last Updated :Apr 11, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details