राजस्थान

rajasthan

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी आज आएंगे राजस्थान, अनूपगढ़ और बीकानेर में भरेंगे हुंकार - RAHUL GANDHI RALLY

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 11:05 AM IST

लोकसभा के महामुकाबले के रण में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की आज राजस्थान में एंट्री होगी. राहुल आज अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह राहुल गांधी की इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पहली सभा होगी.

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा

जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इस कड़ी में राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. राहुल आज अनूपगढ़ और बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में पहली सभा होगी. इन दो चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा सीट के वोटरों के नब्ज को भापेंगे.

प्रियंका की डिमांड, फिलहाल ज्यादा सभाएं नहीं : दरअसल, राजस्थान में चुनावी माहौल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की डिमांड है. लेकिन अन्य राज्यों में पहले से तय चुनावी कार्यक्रमों की वजह से उनकी फिलहाल राजस्थान में दौरे कम हैं. माना जा रहा है कि पहले चरण के चुनावी प्रचार में प्रियंका गांधी की सभाएं कम होंगी. जबकि दूसरे चरण में उनके ज्यादा दौरे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें: पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का पलटवार, कहा- देश से बड़ा कोई नहीं, मोदी सिर्फ लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं - Lok Sabha Election 2024

इन नेताओं के भी होंगे दौरे : राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार की भी चुनावी सभाएं आने वाले दिनों में होने की संभावना है. हालांकि, अभी इनकी तारीख तय नहीं हो पाई है. इमरान प्रतापगढ़ी की भी प्रदेश में सभाएं करवाई जाएंगी. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 4 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में पार्टी प्रत्याशी उदयलाल आंजना की नामांकन सभा को संबोधित किया था. इसके बाद उन्होंने 6 अप्रैल को जयपुर की सभा में भी संबोधित किया था.

जयपुर में हुई थी सोनिया, खड़गे, प्रियंका की सभा : कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का आगाज प्रदेश की राजधानी जयपुर में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की सभा के साथ किया था. जयपुर में 6 अप्रैल को इस सभा में पार्टी का घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' जनता के बीच लॉन्च किया गया था. इस सभा के जरिए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के साथ ही छह लोकसभा सीटों को कवर करने का प्रयास किया गया था.

Last Updated :Apr 11, 2024, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details