बिहार

bihar

4 अप्रैल को जमुई से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक रूट चार्ट - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 3:50 PM IST

PM JAMUI VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज 4 अप्रैल को जमुई से करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं वहीं प्रशासन ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम के दौरे को लेकर सजग प्रशासन ने ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी कर दिया है, पढ़िये पूरी खबर,

पीएम दौरे को लेकर जमुई का ट्रैफिक रूट चार्ट जारी
पीएम दौरे को लेकर जमुई का ट्रैफिक रूट चार्ट जारी

जमुईःलोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन संपन्न हो चुका है और पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज 4 अप्रैल को जमुई से करने जा रहे हैं, जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं वहीं प्रशासन ने ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी कर दिया है.

4 अप्रैल के लिए जमुई का ट्रैफिक रूट चार्टःपीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने जो ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है उसके अनुसार पटना से देवघर जाने के लिएः सिकंदरा से जमुई के महिसौड़ी चौक के रास्ते झाझा होते हुए जाने की व्यवस्था की गयी है वहीं जमुई से देवघर जाने के लिए मलयपुर गिद्धौर के रास्ते झाझा होते हुए जाने की व्यवस्था.

सभास्थल में पहुंचने के लिए बनाए गये खास रूट: पटना-सिकंदरा से सभास्थल के लिए चौडीहा मोड़ से खैरा होते हुए पहुंच सकते हैं. खैरा ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था. जमुई से सभास्थल की ओर जानेवाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था सोनो मोड़ से 200 मीटर पीछे एचपीसीएल पेट्रोल पंप के पास की गयी है. सोनो से सभास्थल की ओर जानेवाली गाड़ियों के लिए नरियाना पुल के पूरब छोर पर व्यवस्था की गयी है.

बिना अनुमति के सभास्थल तक जाने की इजाजत नहींःबिना अधिकृत अनुमति या पास के कार्यक्रम स्थल तक किसी भी गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.सोनो मोड़ से खैरा मोड़ की ओर जाने वाली गाड़ियां सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक नरियाना पुल के पश्चिमी छोर पर रोक दी जाएंगी.

NDA प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में पीएम की चुनावी रैलीः पीएम नरेंद्र मोदी जमुई लोकसभा सीट से NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी रैली के साथ ही बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पीएम की इस रैली का आयोजन जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर नरियाना में किया गया है.

पीएम के मंच पर नीतीश सहित कई नेता रहेंगे मौजूदः बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गज नेता भी मंच साझा करेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखेंगे. वहीं पीएम की रैली की तैयारियों को लेकर एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित NDA के कई नेता जमुई में कैंप कर रहे हैं.

पहले चरण में 4 सीटों पर चुनावः बता दें कि लोकसभा के पहले चरण में होनेवाले चुनाव में बिहार की 4 लोकसभा सीटें शामिल हैं. बिहार की जिन 4 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे वे सीट हैं- जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है और चारों सीटों पर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ेंः4 अप्रैल से बिहार में PM मोदी के इलेक्शन कैंपेन की होगी शुरुआत, चिराग के 'गढ़' में होगी रैली - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'मैं बाहरी नहीं बिहार का बेटा हूं, जमुई को बनाऊंगा अपना घर'- अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details