उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा आज, अखिलेश यादव लोगों को करेंगे संबोधित - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:27 AM IST

सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हाथरस और आगरा के दौरे पर रहेंगे. वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. आगरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

े्
िे्पप

आगरा :जिले में इस सप्ताह लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर होगा. सोमवार को सपा आगरा में अपने चुनावी प्रचार को धार देगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव दोपहर में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा करेंगे. वह जीआईसी मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे. सपाई और कांग्रेसी इस जनसभा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी लागू किया है. दोपहर तीन बजे से जनसभा के बाद तक कोठी मीना बाजार की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार की दोपहर 12 बजे विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्‌डा पहुंचेंगे. वहां से विशेष हेलिकॉप्टर से हाथरस के सिकंदराराऊ में जनसभा जाएंगे. इसके बाद सिकंदाराराऊ से सोमवार दोपहर करीब 3 बजे वह हेलिकॉप्टर से कोठी मीना बाजार के मैदान में उतरेंगे. यहां से वह जीआईसी मैदान पर पहुंचेंगे. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के लिए वह यहां जनसभा करेंगे.

जनसभा स्थल से दोपहर करीब 3:45 बजे अखिलेश यादव हेलिकॉप्टर से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि अखिलेश यादव के समक्ष कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. इसमें बसपा के एक वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. वे कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. अब बसपा छोड़कर सपा में शामिल होंगे.

सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि जीआईसी की जनसभा की पूरी तैयारी हो चुकी हैं. इस जनसभा में कांग्रेस और सपा गठबंधन के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. आगरा व सीकरी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जनसभा में शामिल होने आ रहे हैं. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुरेशचंद्र कर्दम और कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार भी मौजूद रहेंगे. दोनों प्रत्याशियों के लिए सपा मुखिया जनता से समर्थन जुटाएंगे.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव फरवरी 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने आगरा आए थे. उन्होंने आगरा के टेढी बगिया में राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी के साथ मंच साझा किया था. इसके बाद रोड शो में भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें :छठे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, यूपी की 14 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, 6 मई तक भरे जा सकेंगे पर्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details