राजस्थान

rajasthan

नियत में खोट है, इसलिए 400 सीटों की बात कर रही भाजपा : गहलोत - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 8:00 PM IST

Ashok Gehlot in Jaisalmer, पूर्व सीएम अशोक गहलोत भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को जैसलमेर में एक बार फिर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा की नियत में खोट है, इसलिए 400 सीटों की बात कर रही है.

Ex CM Gehlot
Ex CM Gehlot

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा वाले करोड़ों रुपए खर्च करके सरकार गिराने का काम करते हैं. यह लोग संविधान के अनुसार नहीं चलते हैं, इसलिए अब 400 सीटों की बात कर रहे हैं. जबकि सरकार तो उससे कम में बन जाती है, लेकिन इनकी नियत में खोट है. इसलिए 400 सीटों की बात कर रहे हैं, जिससे देश में बाबा साहब के संविधान को बदला जा सके.

गहलोत ने कहा कि मोदी जी अगर भारी बहुमत से जीत गए तो डर है कि देश में वापस चुनाव होने पर भी संशय रहेगा. बुधवार को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उमेदाराम बेनीवाल के पक्ष में जैसलमेर में आयेाजित सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि इस देश में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के माध्यम से डरा धमका कर राज कर रहे हैं. कांग्रेस वालों को तोड़कर अपनी पार्टी में ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड कितना बड़ा घोटाला है. मोदी जी के वित्त मंत्री के पति ने भी कहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है.

पढ़ें :बेनीवाल के लिए आए गहलोत, लेकिन खुद प्रत्याशी ही रहे 'गायब', पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का क्षेत्र बड़ा लंबा चौड़ा होता है. बाड़मेर-जैसलमेर का क्षेत्रफल तो सबसे अधिक है. ऐसे में लोगों तक पहुंचना आसान नहीं होता है. ऐसे में हम सबको मिलकर लोगों तक पहुंचना होगा. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता को बहुत कुछ दिया. पुर्व विधायक रूपारामजी को हमने कह रखा था, आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देता-देता नहीं थकूंगा.

कार्यकर्ताओं को सलाम :गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के खाते बंद कर दिए हैं. चुनाव लड़ने में परेशानी हो रखी है. अपने प्रत्याशियों को खर्च पार्टी नहीं दे पा रही है, लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं कि जो इस मुश्किल समय में पार्टी के साथ है. उम्मेदाराम के पास भी रुपए नहीं हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि माहौल हमारे पक्ष में आ रहा है. परिणाम भी चौंकाने वाले आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details