वैशाली:बिहार के वैशाली लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. सोमवार से इस सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन एनडीए के लोजपा रामविलासकी प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद वीणा देवी ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुच कर नामांकन दाखिल किया.
वैशाली सीट से वीणा देवी ने किया नामांकन: इस दौरान उन्होंने कहा कि"पांच साल वैशाली की जनता की सेवा निष्ठा और विश्वास के साथ की हूं. इन पांच सालों में वैशाली की धरती पर तीन बड़े प्लांट लगाए हैं, जिससे कई बेरोजगारों को रोजगार मिला है. यदि आगे वैशाली की जनता साथ देगी तो बचे हुए काम को पूरा करूंगी.वैशाली की सभी समस्या का निदान करूंगी. जनता जो कहेगी वही काम होगा. इस बार पताही एयरपोर्ट का काम पूरा किया जायेगा."
20 पदाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी: वैशाली लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसके आरओ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुव्रत कुमार सेन के कार्यालय कक्ष में प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके लिए नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग में करीब 20 पदाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी पर लगाई गई है. साथ ही अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच व सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है.
ड्रॉप गेट-बैरिकेडिंग के पास 12 मजिस्ट्रेट तैनात:कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा. इसके लिए बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था के लिए बनाए गए ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग के पास 12 दंडाधिकारी और 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.कलेक्ट्रेट परिसर की कम से कम सौ मीटर की दूरी पर पर ही सभी वाहन लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-चिराग की पार्टी LJPR ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, वीणा देवी, शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024