दिल्ली

delhi

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, LG ने CM केजरीवाल को बोला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 8:25 PM IST

Ayushman Bharat Health Scheme: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लागू करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इसके लागू न होने से गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है.

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना
दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना

नई दिल्ली:दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना जल्द लागू हो सकती है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसे लागू करने के लिए कहा है. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लागू होने से लाखों लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

उपराज्यपाल सक्सेना ने कई वंचित समूहों के अनुरोधों को आधार बनाते हुए कहा कि वे भारत सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी की हठधर्मिता के कारण इसे दिल्ली में लागू नहीं किया जा सका है. इसी के साथ LG ने ट्रांजेक्शन बिजिनेस रूल्स (टीओबीआर) के नियम 19(5) का इस्तेमाल करते हुए इससे संबंधित फाइल को सरकार से वापस ले लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से गरीब लोगों के लाभ के लिए इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने को कहा. उधर, दिल्ली सरकार से इस बारे में पक्ष उपलब्ध नहीं हो सका है.

उपराज्यपाल ने कहा कि अदालत की कड़ी टिप्पणी के बाद भी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की हालत खराब बनी हुई है, जबकि इस मामले में उच्च न्यायालय ने हाल में ही टिप्पणियां की थी. उपराज्यपाल ने अपने नोट में इस बात पर जोर दिया कि 2018 से लगातार स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसौदिया और सौरभ भारद्वाज ने कम से कम छह मौकों पर राजनीतिक बहाने से इस फाइल को रोक दिया. इस तथ्य के बावजूद कि इसका श्रेय उन्हें ही मिल रहा था. क्योंकि भारत सरकार ने यह स्पष्ट करते हुए कहा था कि आयुष्मान भारत को दिल्ली सरकार द्वारा चाहें गए किसी भी नाम के साथ जोड़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details