बिहार

bihar

फिर उठी गया विष्णुपद कॉरिडोर की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या हैं खास बातें

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 7:11 PM IST

Demand For Vishnupad Corridor: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गया विष्णुपद काॅरिडोर की मांग जोर पकड़ने लगी है. विष्णुपद काॅरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. जिसमें आग्रह किया गया है कि पीएम मोदी भगवान विष्णु के अलौकिक चरण के दर्शन करने गया जी आएं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरिडोर बनाने का आश्वासन दे चूंकी हैं.

विष्णुपद काॅरिडोर की मांग
विष्णुपद काॅरिडोर की मांग

गया विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर

गया: विश्व प्रसिद्धविष्णुपद मंदिरकी महता को देखते हुए कॉरिडोर की मांग फिर से हो रही है. अयोध्या, काशी और उज्जैन की तर्ज पर विष्णुपद कॉरिडोर की मांग को लेकर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. आग्रह किया गया है कि वे भी गयाजी पहुंचकर भगवान विष्णु के अलौकिक चरण का दर्शन करें और अपने पितरों के निमित्त मोक्ष की कामना करें.

विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र:विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में विष्णुपद के सौंंदर्यीकरण को लेकर कॉरिडोर की मांग की गई है. यहां पूरे विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं और पितरों के मोक्ष की कामना करते हैं. यहां भगवान विष्णु का अलौकिक श्री चरण हैं. इसकी विश्व प्रसिद्ध महता को देखते हुए विष्णुपथ कॉरिडोर की मांग पूरी की जाए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु गया जी से अच्छा संदेश लेकर जाएं.

कई तीर्थ स्थलों का विकास पर गया जी है वंचित: इस संबंध में विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि "गया जी एक पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक प्राचीन नगरी है. जिसका वर्णन पुराणों में भी है. गया जी में भगवान विष्णु का अलौकिक चरण चिह्न है, जो पूरे भारत में एकमात्र है. शास्त्रों में बताया गया है कि विष्णु चरण स्पर्श से हमारे पितरों के सात पीढ़ी एवं सात गोत्रों का उद्धार होता है."

निर्मला सीतारमण ने दिया है कॉरिडोर का आश्वासन:विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति की ओर से कहा गया है कि गया जी में गृह मंत्री अमित शाह पितरों का पिंडदान कर चुके हैं. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी गया जी आकर पिंडदान कर चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गया जी पहुंचने के बाद आश्वासन दिया था कि विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर पीएम मोदी से बात कर जल्द ही पूरा कराया जाएगा.

बिहार में एनडीए की सरकार बनने से जगी आस:वहीं, विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा था कि जब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो इस पर काम कराया जाएगा. अब जब बिहार में सरकार बनी है तो अपेक्षा जगी है और विष्णुपद काॅरिडोर की मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें
'प्रबंधन पर न्यास परिषद, दक्षिणा पर पंडे-पुजारियों का अधिकार' विष्णुपद मंदिर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

भोलेबाबा के दरबार में बन रही वाराणसी गैलरी, भक्त डिजिटली जानेंगे विश्वनाथ धाम के निर्माण की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details