बिहार

bihar

घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, परिवार ने कमरे में बंद किया, इलाके में मचा हड़कंप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 7:53 AM IST

Leopard Entered House In Rohtas :रोहतास जिले के एक मोहल्ले में घर के अंदर तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई. तेंदुआ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए को कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई.

रोहतास में घर में घुसा तेंदुआ
रोहतास में घर में घुसा तेंदुआ

रोहतास:बिहार के रोहतास के रिहायशी मोहल्ला में तेंदुआघुस गया. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. तेंदुआ के घर में घुसने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. घर के लोगों साहस दिखाते हुए तेंदुआ को एक कमरे में बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. हालांकि यह तेंदुआ कैसे घर में घुसा, कहां से आया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

रोहतास में घर में घुसा तेंदुआ: दअरसल, डेहरी इलाके के जगजीवन कॉलेज के समीप रिहायशी मोहल्ला कहे जाने वाले लाला कॉलोनी में आज देर शाम एक तेंदुआ घुस गया. जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. बताया जाता है कि जंगल के इलाके से किसी तरह यह तेंदुआ मोहल्ले के ही रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के घर में घुस गया. इसी बीच घर के लोगों ने किसी तरह तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया तथा स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.

वन विभाग का टीम रेस्कयू करने में जुटी: वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ को रेस्कयू करने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम है. लोगों के बीच चर्चा है कि कहीं कोई हताहत तो नहीं हुई आखिर तेंदुआ आया कैसे. मोहल्ले में डर का माहौल बना हुआ है.

मोहल्ले में मचा हड़कंप: मोहल्ले केनिर्दोष पांडेयने बताया कि "ठंड के कारण वह लोग घरों में थे. तभी मोहल्ले में तेंदुआ आ गया. तेंदुआ आने का शोर मचा तो लोग घर से बाहर निकले और स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी." फिलहाल मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को रेस्क्यू करने में लगे हैं.

पढ़ें-Watch Video: VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, जंगली जानवरों की चहलकदमी से दहशत में हैं लोग

पढ़ें-Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

Last Updated :Jan 31, 2024, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details