दिल्ली

delhi

7 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ा, 10 लोग घायल - leopard caught in Jagatpur

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 5:04 PM IST

leopard caught in Jagatpur: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में आखिरकार आतंकी तेंदुए को पकड़ लिया गया. तेंदुए ने सुबह से ही करीब 10 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वन विभाग की टीम ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ा, जिसके बाद जगतपुरा के लोगों ने राहत की सांस ली.

जगतपुर गांव में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पकड़ाया
जगतपुर गांव में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पकड़ाया

जगतपुर गांव में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पकड़ाया

नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में आतंक फैलाने वाले तेंदुए को आखिरकार पकड़ लिया गया. सोमवार सुबह ही तेंदुआ यहां दिखा था और उसने कई स्थानीय लोगों पर हमला किया. जगतपुर गांव में 7 से 8 लोगों पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को किसी तरीके से एक घर के कमरे के अंदर बंद कर दिया. 5 से 6 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा. इसके बाद उसको मेडिकल के लिए चिड़ियाघर ले जाया गया. वहीं, गांव के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां गांव के लोगों को जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यमुना के किनारे और बायोडायवर्सिटी पार्क से कभी भी रिहायशी इलाके में यहां जंगली जानवरों का आना लगा रहता है. सुबह करीब 5:30 बजे गांव के अंदर तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद एक-एक करके जो भी उसके सामने आया उसने अपना शिकार बनाया. करीब 10 से 12 लोगों पर हमला किया, जिनमें से 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए आनंद फाइनेंस के अस्पताल में पहुंचाया गया.

बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को ट्रैप करने के लिए मांस के टुकड़े का इस्तेमाल किया. मांस के टुकड़े पर नशीली दवा मिलाकर बंद कमरे के अंदर डाला गया. तेंदुए टुकड़ा खाते ही नशे की हालत में हो गया. इसके बाद मौका मिलते ही उसका सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया. तेंदुए के पकड़ा जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. जगतपुर गांव में पहले भी तेंदुआ आ चुका है, जिसे स्थानीय लोगों पर हमला किया था. साल 2016 में तेंदुआ जगतपुर गांव में आया और बायोडायवर्सिटी पार्क और यमुना के किनारे से उसको पकड़ा गया था, लेकिन इस बार तेंदुए ने गांव के अंदर ही स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बुराड़ी में तेंदुए ने मचाया आतंक, हमले से आधा दर्जन लोग घायल, अब भी पकड़ से बाहर - Tendua Attack In Burari Delhi

गांव के लोगों की मांग है कि बायोडायवर्सिटी और रिहायशी इलाके के बीच के क्षेत्र में फेंसिंग होनी चाहिए, जिससे आने वाले समय में इस तरीके के खतरनाक जानलेवा जानवर इलाके में ना पहुंच सके और गांव के स्थानीय लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. फिलहाल अभी तक इस दिशा पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बवाना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, लोगों से घरों में रहने को लेकर की गई अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details