उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में बिहार के मजदूरों की 'मंडी', मजबूरी में किया पलायन, महंगाई ने तोड़ी कमर - LABOR DAY SPECIAL

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 3:59 PM IST

Updated : May 1, 2024, 7:39 PM IST

labor day special, labor market in dehradun उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित देश के तमाम बड़े शहरों में बिहार से लाखों की संख्या में निम्न तबके के लोग मजदूरी के लिए पलायन करते हैं. मजदूर दिवस के मौके पर देहरादून में मजदूरी तलाश रहे कुछ ऐसे ही लोगों से बातचीत की.

Etv Bharat
देहरादून में बिहार के मजदूरों की 'मंडी'

देहरादून में बिहार के मजदूरों की 'मंडी'

देहरादून:मजदूर, जितना मजबूर है उससे कई ज्यादा मजबूत है. यही कारण है कि तपती दोपहरी, बारिश, आंधी में भी ये मजदूर अपने काम से पीछे नहीं हटते हैं. मजदूर अपनी मेहनत से महीना चलाने की कोशिश में हर दिन कुआं खोदकर पानी निकालकर पीता है. मजदूर का हर एक दिन संघर्ष से भरा होता है. ऐसे ही संघर्षों को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ऐसे मेहनतकश मजदूरों के पास पहुंची. अपने घरों को छोड़कर हजारों मील दूर देहरादून पहुंचे इन मजदूरों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा किया. साथ ही मजदूरों ने अपनी परेशानियों को लेकर भी खुलकर बात की.

देहरादून में सुबह-सुबह लगता है मजदूरों का हुजूम: देहरादून शहर की अगर बात करें तो सुबह 7 बजे से लेकर के 10 बजे तक देहरादून के मुख्य चौराहा घंटाघर, रिस्पना पुल, धारा क्रॉसिंग जैसे चौराहों पर आपको डेली बेस पर मजदूरी करने वाले सैकड़ों मजदूरों का झुंड देखने को मिलेगा. अक्सर मजदूरों का यह झुंड उन लोगों को चौंका देता है जो अचानक किसी दिन सुबह जल्दी बाजार की तरफ निकलते हैं. देहरादून के रिस्पना पुल और घंटाघर पर सुबह 8 बजे मजदूरों की इतनी बड़ी भीड़ होती है कि यहां पर आम लोगों का चलना तक मुश्किल हो जाता है.

मजबूरी ले आती है बिहार से हजारों मील दूर: मजदूर दिवस के मौके पर हमने रिस्पना पुल पर मौजूद कुछ मजदूरों से बातचीत की. इन मजदूरों में से 90 फ़ीसदी से ज्यादा मजदूर बिहार के ग्रामीण इलाकों से पलायन कर यहां मजदूरी करने आए हैं. किसी मजदूर को यहां पर 5 साल से ज्यादा हो गया है तो कोई अभी-अभी गांव से आया है. बिहार से मजदूरों का यह पलायन बदस्तूर जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मजदूरों ने अपनी मजबूरी का भी जिक्र किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई मजदूरों ने अपनी गरीबी और बेबसी को अपनी मजबूरी बताया. उन्होंने कहा वह दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर निकल आये हैं. इनमें से कई मजदूर बेहद कम उम्र के भी हैं. जिनकी उम्र पढ़ने लिखने की है. इस उम्र में वह अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर मजदूरी करने चले आए हैं.

कई परेशानी, कभी काम नहीं, तो कभी पैसा नहीं:मजदूरों ने अपनी मौजूदा समस्याओं के बार में भी खुलकर बात की. डेली बेस पर काम करने वाले मजदूरों ने कहा उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है. पिछले कई सालों से देहरादून में काम करने वाले मजदूर बताते हैं कि देहरादून एक समय में डेली बेस पर काम करने वालों के लिए बेहद किफायती था, आज देहरादून में काम नहीं है. उन्होंने कहा अगर कोई कोई काम करवाता भी है तो वह वाजिब दाम नहीं देता.

महंगाई ने तोड़ी मजदूरों की कमर:इसके अलावा महंगाई भी मजदूरों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर खड़ी है. कई मजदूरों ने कहा उनकी मजदूरी, महंगाई के सामने कुछ भी नहीं है. महंगाई के अलावा भी मजदूरों की कई परेशानियां हैं. मजदूरों ने कहा मजदूरी पाने के लिए वे जहां खड़े होते हैं वहां पुलिस भी इन्हें परेशान करती है. कई मजदूरों ने कहा सरकार को चाहिए कि वह मजदूरों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म बनाये. जहां वे अपना काम आसानी से पा सकें. रिस्पना पुल, घंटा घर पर सुबह-सुबह जब मजदूर काम ढूंढने के लिए आते हैं तो उसे समय पुलिस प्रशासन इन्हे परेशान करता है.

पढ़ें-मई डे पर सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर आए याद, जिन्होंने 17 दिन के रेस्क्यू में मौत को दी थी मात - LABORERS OF SILKYARA TUNNEL

पढे़ं-

Last Updated : May 1, 2024, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details