हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस: हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर मारी थी गोली

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 2:35 PM IST

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र के उमरी में सुभाष मर्डर केस में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 की टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

Kurukshetra Murder case 2 Accused arrested
कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के उमरी में सुभाष नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 की टीम ने हत्या करने के आरोप में शिवम उर्फ काली और गर्वित उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस: क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने बयान में सुभाष की पत्नी ने बताया कि 3-4 महीने पहले उसके गांव के गर्वित उर्फ प्रिंस, शुभम उर्फ काली और शिवम निवासी डेकी जिला सहारनपुर के साथ झगड़ा हुआ था. लड़ाई में शिवम उर्फ काली, गर्वित उर्फ प्रिंस को चोटें आईं थीं. जिसमें उसके पति सहित उसके भाई अनुज और 4-5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. उस समय से गर्वित, शिवम, हिमांशु और गौरव वासीयान उमरी उनके साथ रंजिश रखे हुए थे.

इसी रंजिश के चलते 19 जनवरी को शाम करीब 5.20 बजे गर्वित और शुभम और शिवम, गौरव और केशव 2 मोटरसाइकिल पर उनके मकान उमरी के बाहर आए और गर्वित, शिवम, हिमांशु, गौरव और केशव पांचों के पास पिस्टल थे. गर्वित , शिवम, हिमांशु ने उनके घर के अंदर दाखिल होकर उसके पति सुभाष को बुलाया जिस पर वह अपने पति सुभाष औरउसकी लड़की बाहर आये तो आरोपियों ने उन सभी पर गोलियां चला दी. गोली सुभाष के बाजू और पेट में लगी थी. इसके बाद वह पांचों आरोपी हथियार सहित दोनों मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए.

वारदात के बाद ग्रामीणों ने उसे, उसके पति और लड़की को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया. जहां सुभाष की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसके सुभाष की मौत हो गई. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई. घायल सुभाष की मृत्यु होने पर मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच 2 को सौंपी गई.

उमरी के रहने वाले सुभाष की हत्या करने के मामले में कुरुक्षेत्र सेक्टर-3 के रहने वाले आरोपी शिवम उर्फ काली निवासी और कुरुक्षेत्र सेक्टर- 30 के रहने वाले गर्वित उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गर्वित से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेशानुसार गर्वित को जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी शिवम को आगामी जांच के लिये 4 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. फिलहाल आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है. - प्रतीक कुमार, प्रभारी निरीक्षक, क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच- 2


ये भी पढ़ें:करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक, गैस जलाकर हाथ सेंकते समय हादसे की आशंका

ये भी पढ़ें:जल्द अमीर बनने के चक्कर में बीटेक पास युवक ने बनाया 'धान चोर गिरोह', तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details