हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, चरस की बड़ी खेप बरामद

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:24 AM IST

Case Charas Accused Arrested in Bajaura: हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश भर में नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. कुल्लू जिले में आज 810 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

Case Charas Accused Arrested in Bajaura
Case Charas Accused Arrested in Bajaura

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आए दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों से नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. वहीं, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा भी नशा तस्करों को आए दिन गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बजौरा में एएनटीएफ की टीम ने 810 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि एएनटीएफ कुल्लू की टीम के सदस्य बजौरा फोरलेन पुल के पास गश्त पर थे. तभी एक व्यक्ति पीठू बैग उठाए हुए बजौरा फोरलेन पुल के नीचे से पैदल बजौरा की तरफ आ रहा था, जो कि काफी डरा हुआ लग रहा था. टीम ने उस व्यक्ति को रोका और उसे बताया कि टीम के लोग पुलिस विभाग से हैं. जिस पर वह बहुत ज्यादा घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. टीम को उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ. जब टीम ने उसके पीठु बैग की तलाशी ली तो बैग से कुल 810 ग्राम चरस बरामद हुई.

डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमर चंद (उम्र 44 साल) निवासी भुंतर के रूप में हुई है. टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था.

ये भी पढ़ें:नशे की गर्द में समा रहा कुल्लू का युवा! मनाली में हेरोइन के साथ युवती गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details