दिल्ली

delhi

बुराड़ी में हजार रुपये के लिए मजदूरों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - KNIFE ATTACK ON LABOUR in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 7:30 AM IST

knife Attack on labour in burari:दिल्ली के बुराड़ी में पैसे के लेन देन में कुछ युवकों ने दो मजदूरों पर चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

बुराड़ी में चंद रुपयों के लिए मजदूरों पर चाकू से हमला
बुराड़ी में चंद रुपयों के लिए मजदूरों पर चाकू से हमला

बुराड़ी में मजदूरों पर चाकू से हमला

नई दिल्ली: बुराड़ी के हरित विहार में चन्द पैसों के लेनदेन में कुछ युवकों ने मजदूरों पर हमला बोल दिया. बात इतनी बिगड़ गई कि पैसे मांगने आए युवकों ने मजदूरों पर चाकू मारने शुरू कर दिये. इस चाकूबाजी में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार में अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है यहा चाकू मारकर मजदूर की हत्या कर दी गई. वहीं आरोपी वारदात के बाद से फरार है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हरित विहार में एक मकान में काम कर रहे दो मजदूरों के पास बाइक सवार दो युवक पहुंचे इन युवकों ने मजदूरों से पैसे मांगे, पैसों की बात पर कहासुनी शुरू हुई और फिर ये कहासुनी और विवाद पैदा हो गया. ये बाइक सवार युवक बात करके चले गए लेकिन दोबारा अपने साथियों के साथ लौटे और इमारत में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर एक के बाद एक कई चाकू से कई वार किए. इस हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बुराडी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 26 वर्षीय अखिलेश नाम के मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे मजदूर 42 वर्षीय चंदन कुमार के सीधे हाथ में चाकू से कई वार किये गये है उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: आजादपुर फ्लाईओवर के ऊपर चलती कार बनी आग का गोला - Fire In Moving Car Azadpur Flyover

माना जा रहा है कि यहां जो निर्माण कार्य हो रहा था वो अवैध तरीके से हो रहा था. पुलिस की तरफ से एमसीडी को भी सूचना दी गई है. फिलहाल वारदात के बाद बुराड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है और मामले को देखते हुए आईपीसी की धारा 302/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-दो पक्षों के झगड़े में एक शख्स की मौत, जाने क्या थी झगड़े की वजह - Fight Between Two Parties 1 Killed

ABOUT THE AUTHOR

...view details