ETV Bharat / state

दिल्ली: आजादपुर फ्लाईओवर के ऊपर चलती कार बनी आग का गोला - Fire in moving car Azadpur flyover

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 6:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Fire in moving car Azadpur flyover: दिल्ली के आजादपुर मंडी फ्लाईओवर पर मंगलवार को चलती एक्सयूवी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. कार सवार लोगों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

आजादपुर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजादपुर रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर आज चलते हुए एक कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि कार में बैठे हुए चार लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई. कार बीच सड़क पर ही धू-धू कर जलती रही. सड़ पर गुजर रहे लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.

आजादपुर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग
आजादपुर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुकुंदपुर रेड लाइट की तरफ से शालीमार बाग की तरफ जाते हुए आजादपुर फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार के आगे के हिस्से में आग लगनी शुरू हुई जिसे कार सवार लोगों ने समय रहते देख लिया और कार को सड़क किनारे लगाकर गाड़ी से उतर गए. जब तक कार सवार कुछ समझ पाते, आग पूरी तरीके से फैल चुकी थी. बेकाबू आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आग किस वजह से लगी अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. किसी तार के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है.

फिलहालदाम कल गर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. कार में आग लगने की वजह से आजादपुर से मुकुंदपुर तक लंबा जाम लग गया था जिसको अब सामान्य कर लिया गया है. आग लगने के कारणों के बारे में पुख्ता तौर पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.