झारखंड

jharkhand

नवविवाहिता खशबू हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, अवैध संबंध के शक में पति ने की हत्या, होली के दिन मिली थी लाश - Khushboo murder case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 10:34 AM IST

Khushboo murder case in Godda. गोड्डा में नवविवाहिता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. युवती के पति ने ही उसकी हत्या की थी. पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अफेयर का शक था.

Khushboo murder case in Godda
Khushboo murder case in Godda

गोड्डा: 25 मार्च को होली के दिन गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में एक कुएं से नवविवाहिता खुशबू कुमारी का शव मिला था. इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं. लेकिन अब इन सभी कयासों पर विराम लग गया है. पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि लड़की का पति नीतीश कुमार ही है.

आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के युवक नीतीश कुमार की शादी 2 मार्च को खुशबू से हुई थी. इसके बाद 22 मार्च से खुशबू लापता थी. जिसका शव होली के दिन परसा में मिला था. लड़की के परिजनों ने लड़की के पति नीतीश कुमार पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद बलबड्डा थाना पुलिस ने पति नीतीश कुमार को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी.

पत्नी के अफेयर का था शक

थोड़ी सख्ती के बाद आरोपी पति ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी से प्यार करती है. उसका पहले भी अफेयर था. इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी खुशबू को एक सुनसान जगह पर बुलाया और उसे एक कुएं में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी पति नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले से पर्दा उठ गया है. होली के दिन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी.

यह भी पढ़ें:लापता महिला की कुएं में मिली लाश, 20 दिन पहले हुई थी शादी - dead body found in Godda

यह भी पढ़ें:रांची में तीन दिन से गायब कान्हा का शव बरामद, हत्या की आशंका - Dead body found in Ranchi

यह भी पढ़ें:धनबाद में तालाब से मिला बुजुर्ग का शव, शराब पीकर नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत - elderly man died in Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details