ETV Bharat / state

रांची में तीन दिन से गायब कान्हा का शव बरामद, हत्या की आशंका - Dead body found in Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 11:01 AM IST

Dead body found in Ranchi
Dead body found in Ranchi

Dead body found in Ranchi. रांची में तीन दिन से गायब कान्हा का शव बरामद किया गया है. शव की हालत खराब है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है.

रांची: राजधानी के सदर इलाके से 3 दिन पहले लापता आलोक कुमार उर्फ कान्हा का शव बरामद कर लिया गया है. आलोक होली के एक दिन पहले से ही घर से लापता था, परिजन उसकी तलाश में जुटे थे. अब उसका शव बरामद हुआ है.

झाड़ी में मिला शव, शव की हालत खराब

आलोक का शव रांची के सदर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल से थोड़ी दूरी पर स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया है. गुरुवार की सुबह शव से दुर्गंध आ रही थी, लोग मौके पर गये तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. आलोक का शव बेहद बुरी हालत में मिला. उसके शरीर के कई हिस्से गलने लगे थे, जिसे देखकर लगता है कि आलोक की मौत तीन दिन पहले ही हो गयी होगी.

हत्या की आशंका

आशंका है कि आलोक उर्फ कान्हा की हत्या कर शव झाड़ियों में छिपा दिया गया है. आलोक रांची के बूटी मोड़, पीएचडी कॉलोनी के पानी टंकी साइड का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना पर सदर थाना की टीम हत्या को लेकर मामले की जांच कर रही है.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. इस बात की जांच की जा रही है कि आलोक अपने किस दोस्त के साथ घर से बाहर निकला था. परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. परिजनों से यह भी कहा गया है कि अगर उन्हें किसी पर कोई शक हो तो उसका नाम बताएं ताकि जांच आगे बढ़ सके." - कुलदीप, सदर थाना प्रभारी

यह भी आशंका है कि खाना खाने के दौरान किसी विवाद के बाद आलोक की हत्या कर दी गयी और फिर शव को छुपाने की नीयत से झाड़ी में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में तालाब से मिला बुजुर्ग का शव, शराब पीकर नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत - elderly man died in Dhanbad

यह भी पढ़ें: गढ़वा में कुएं से बरामद हुआ प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग की आशंका, छानबीन में जुटी है पुलिस - Dead bodies of loving couple found

यह भी पढ़ें: कार के अंदर अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in car

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.