छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में 12वीं की एक स्टूडेंट के लिए एग्जाम सेंटर बना, 7 कर्मचारियों की ड्यूटी

Examination Center For One Student in Kawardha 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम के दौरान हर क्लास में करीब 30 से 40 स्टूडेंट परीक्षा देते हैं. एक क्लास में कम से कम दो टीचर की भी ड्यूटी लगाई जाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक एग्जाम सेंटर ऐसा भी है, जहां सिर्फ एक बच्ची ही 12वीं बोर्ड का एग्जाम दे रही है.

Kawardha 12th board exam
12वीं की एक छात्रा के लिए सेंटर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 11:27 AM IST

12वीं की एक छात्रा के लिए सेंटर

कवर्धा:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अंतर्गत प्रदेश भर में 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. हजारों लाखों छात्र छात्राएं एग्जाम दे रहे हैं. इन सब के बीच हम आपको एक ऐसे परीक्षार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए बेहद खास है. दरअसल इस एक अकेली परीक्षार्थी के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

12वीं की एक छात्रा के लिए सेंटर

एक छात्रा की एग्जाम के लिए 7 कर्मचारी की ड्यूटी:खास बात यह भी है कि इस एक छात्रा की एग्जाम के लिए काफी मशक्कत की गई है. परीक्षा केंद्र प्रभारी, सहायक केंद्र प्रभारी, चपरासी, सुरक्षाकर्मी समेत 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

सरस्वती शिशु मंदिर में मिला छात्रा को सेंटर

कहां है यह परीक्षा केंद्र:कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में यह परीक्षा केंद्र है. इसमें 12 वीं साइंस की एक छात्रा एग्जाम दे रही है. इस छात्रा के लिए शिक्षा विभाग ने नियमित कर्मचारी और स्टाफ कि ड्यूटी लगाई गई है.

पंडरिया ब्लॉक में सरस्वती शिशु मंदिर में एक छात्रा के लिए सेंटर बनाया गया है. छात्रा एम्बीशन प्राइवेट स्कूल की स्टूडेंट है. अच्छे से परीक्षा हो रही है- जेपी बनर्जी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंडरिया

सिंगल परीक्षार्थी के लिए क्यों बनाया अलग सेंटर: 12वीं की परीक्षार्थी सुभीक्षा तिवारी पंडरिया के एम्बीशन प्राइवेट स्कूल में बायोलॉजी की स्टूडेंट है. एमबीशन स्कूल के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में पंडरिया सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल सेंटर मिलता रहा है. इसी सूची के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एम्बीशन स्कूल की 12वीं क्लास की सुभीक्षा तिवारी को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सेंटर मिला.

साल 2023-24 में बोर्ड एग्जाम के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले के सभी स्कूलों के बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची मांगी तो डीईओ ऑफिस से स्कूल और उन्हें मिलने वाले सेंटर की जानकारी दे दी गई.

प्राइवेट स्कूल ने निशुल्क दी शिक्षा:सुभीक्षा तिवारी शुरू से ही एम्बीशन स्कूल की छात्रा रही है. 12वीं क्लास में वह अकेली छात्रा थी बावजूद इसके उसने उसी स्कूल में शिक्षा लेने का फैसला लिया. बच्ची को स्कूल से लगाव को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को निशुल्क पूरा साल पढ़ाने का फैसला किया और एग्जाम के लिए बच्ची को तैयार किया.

कब तक चलेगी परीक्षा:बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. यह 21 मार्च तक चलेगी. फिलहाल पेपर हो चुके हैं. अब पांचवां और आखिरी पेपर 21 मार्च को है.

10वीं बोर्ड एग्जाम के बाद बढ़ा छात्रों का आत्मविश्वास, पेपर के पहले मन में डर, अब मेरिट लाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर संपन्न, स्टूडेंट्स के चेहरे पर दिखा कॉन्फिडेंट
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी
Last Updated : Mar 16, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details