ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:09 PM IST

MLA Renuka Singh will give scooty to students: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी देने की घोषणा की है.

MLA Renuka Singh will give scooty to students
छात्रों को विधायक रेणुका सिंह देंगी स्कूटी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी या फिर बाइक देने की घोषणा की है. विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी या फिर बाइक देने का ऐलान किया है.

विधायक ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल: दरअसल, शुक्रवार से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए विधायक रेणुका सिह ने कहा है कि, "प्रदेश मे कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. शुक्रवार से 12वीं की और शनिवार से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पहले से ज्यादा अच्छे परिणाम लाएंगे. साथ ही अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे. सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी घोषणा होने से वनांचल क्षेत्र के बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. साथ ही अव्वल आने भरसक प्रयास करेंगे. इस दौरान रेणुका सिंह ने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

बिना किसी तनाव के दें परीक्षा: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान बच्चों को नसीहत दी है कि, "परीक्षा के समय किसी प्रकार का घबराहट या डर मन में न पालें. बता दें कि शुक्रवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
कांकेर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बने
जांजगीर चांपा बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 71 परीक्षा केंद्रों पर होगी जिला प्रशासन की चौकस नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.