हरियाणा

haryana

करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 1:12 PM IST

Karnal Murder Case: करनाल मुंडी घड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है. परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम अंतिम संस्कार के 10 बाद कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम कराने ले गई है.

Young man dies under suspicious circumstances in Karnal
करनाल में युवक की हत्या

करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. करीब 10 दिन पहले करनाल के मुंडी घड़ी गांव में एक युवक अपने दोस्त के साथ घर से बाहर गया था. अगले दिन यमुना नदी के किनारे युवक का शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने युवक को कब्र में दफना दिया था. कुछ दिन पहले युवक के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर 10 दिन बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कब्र खोदकर मृत युवक की बॉडी बाहर निकाल लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए अपने साथ ले गई है.

करनाल में युवक की हत्या:पुलिस को दी शिकायत के अनुसार मुंडी गढ़ी गांव का रहने वाला शारिफ 27 जनवरी को अपने दोस्त आरिफ के साथ घर से बाहर गया था. अगली सुबह 28 जनवरी को शारिफ का शव यमुना नदी के पास से बरामद हुआ. उस समय परिजनों को बताया कि शारिफ की मौत नदी में डूबने से हुई है. ग्रामीणों के कहने पर परिजनों ने उसे दफना दिया. अब परिजनों का आरोप है कि जिस दिन शारिफ अपने दोस्त के साथ गया था, उसके पास 40 हजार रुपए थे. जब उसका शव मिला तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और ना ही पैसे मिले. हालांकि मौत के कुछ समय बाद पुलिस को उनके द्वारा शिकायत दी गई थी और पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी.

शारिफ के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: घटना के करीब एक सप्ताह बाद शारिफ के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए अपने बेटे के दोस्त आरिफ के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. परिजनों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गांव में जाकर कब्र की खुदाई करवाई और शारिफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस:वहीं,घरौंडा थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि जिस समय युवक की मौत हुई थी, उस समय उसकी मौत को हादसा बात कर उसको दफना दिया गया था. कुछ दिन बाद परिजनों के द्वारा उसकी हत्या करने आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी गई थी. परिजनों ने इस मामले इंसाफ दिए जाने की मांग की थी. करीब 10 दिन बाद युवक के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पुलिस की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:करनाल में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें:बदमाशों के हौसले बुलंद, लुटेरों ने सीएससी संचालक के मुंह पर मारी गोली, गंभीर हालात में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details