हरियाणा

haryana

बिजली विभाग का जेई 85 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर लगाने के बदले ले रहा था घूस - Electricity Department JE Arrested

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:20 PM IST

Electricity Department JE Arrested: करनाल विजली विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि जेई ट्रांसफार्मर लगाने के बदले रिश्वत मांग रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया.

Electricity Department JE Arrested
Electricity Department JE Arrested

करनाल: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है जो सरकारी काम करने की एवज में लोगों से रिश्वत लेते हैं. ताजा मामला करनाल के सेक्टर 6 स्थित बिजली बोर्ड से सामने आया है, जहां पर एक जूनियर इंजीनियर ने ट्रांसफार्मर लगाने के बदले में रिश्वत मांगी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दलवीर नाम के बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ने ट्रांसफॉर्म लगाने की आवाज में एक किसान से पैसों की डिमांड की थी और जैसे ही किसान उसको उसके कार्यालय में 85000 देने के लिए गया तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसको रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि एक किसान ने उनको शिकायत दी गई थी कि वह अपने ट्यूबवेल का लोड बढ़वाना चाहता है, जिसके लिए उसने विभाग के नियम अनुसार आवेदन किया था. उसने इसके लिए फीस भी जमा कर दी थी. लेकिन जूनियर इंजीनियर लोड बढ़वाने और नए ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में 1 लाख की डिमांड कर रहा था. इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम को दी. उसी आधार पर ये पूरा जाल बिछाया गया. विजिलेंस ने शिकायतकर्ता किसान की पहचान गोपनीय रखी है.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी जूनियर इंजीनियर दलवीर 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था लेकिन 85000 रूपये में मामला सेट हुआ था. टीम ने जाल बिछाया और किसान को पैसे देकर उसके कार्यालय में भेजा. जैसे ही जूनियर इंजीनियर दलबीर सिंह उससे पैसा लेने लगा तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसको रंगे हाथ सेक्टर 6 स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details