हरियाणा

haryana

साफ-सफाई पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद करनाल शहर स्वच्छता रैंकिंग में फिसड्डी, बीते तीन वर्षों से ग्राफ में गिरावट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Jan 21, 2024, 11:02 AM IST

Karnal city bottoms in cleanliness ranking: साफ-सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद करनाल शहर स्वच्छता रैंकिंग में फिसड्डी है. बीते तीन वर्षों में रैंकिंग ग्राफ गिरता ही जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में करनाल का रैंक गिर कर 115वें स्थान पर पहुंच गया है.

cleanliness campaign in karnal
करनाल शहर स्वच्छता रैंकिंग में फिसड्डी

करनाल शहर स्वच्छता रैंकिंग में फिसड्डी.

करनाल: हर महीने सफाई व्यवस्था के पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद करनाल शहर स्वच्छता रैंकिंग में फिसड्डी साबित हो रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में करनाल का रैंक गिर कर 115वें स्थान पर आ गया है. सर्वेक्षण में करनाल को 9500 में से 5735 अंक मिले है. कचरा प्रबंधन और पब्लिक टॉयलेट की सफाई में भी खराब प्रदर्शन रहा है.

100 शहरों की सूची से करनाल बाहर: देश के साफ-सुथरे शहरों में शामिल होने का करनाल शहर का सपना टूट गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में करनाल की रैंकिंग इतनी खराब रही कि स्मार्ट सिटी करनाल देश के 100 शहरों की सूची से भी बाहर हो गया. प्रदेश सरकार शहरों और गांवों की सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. करनाल शहर की सफाई व्यवस्था पर प्रतिमाह करोड़ों में खर्च की जाती है. इसके अलावा सरकार की तरफ नगर निगम को सभी तरह से छोटे बड़े वाहन और सफाई के लिए साजो सामान भी दिया है. बावजूद इसके करनाल नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने में कामयाब नहीं हुई. शहर के लोगों और दुकानदारों ने नगर निगम पर सवाल उठाए हैं. दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में बने शौचालय साफ नहीं किए जाते, इनमें गंदगी की भरमार है.

स्वच्छ 100 शहरों की सूची से करनाल बाहर.

स्वच्छता रैंक निराशाजनक- नगर निगम कमिश्नर:नगर निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा ने भी करनाल शहर को मिले स्वच्छता रैंक को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में करनाल को कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव में बहुत कम अंक मिले जिस वजह से रैंकिंग गिरी. अभिषेक मीणा ने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी सुगम स्वच्छता कंपनी को दिया गया था, करीब 6 महीने तक कंपनी ने कूड़ा प्रोसेस के उपकरण लगाती रही, जिस वजह से कचरे के ढेर लगे. अब कूड़े की प्रोसेसिंग शुरू हो गई है.

करनाल शहर की सफाई व्यवस्था पर स्थानीय लोग उठा रहे सवाल.

सही तरीके से नहीं हो रहा कूड़े का सेग्रीगेशन: स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर से उठाए जा रहे कूड़े का सेग्रीगेशन भी नहीं हो रहा. लोगों से गीला और सुखा कचरा अलग अलग लिया जाता है, लेकिन कंपनी दोनों तरह के कचरे को मिला कर डंप कर रही है जिस वजह से सेगरिगेश नही हो रहा. ऐसे में शहर में गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करने का दावा खोखला साबित हुआ. कमिश्नर अभिषेक मीणा ने कहा कि शहर में साफ-सफाई की कमी सामने आई है इसमें सुधार किया जाएगा. सफाई कंपनी को शहर स्वच्छ करने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में कूड़े के उठान के लिए 100 वाहन चलाए जा रहे हैं.

कूड़ा उठान के लिए शहर में चलाए जा रहे वाहन.

ये भी पढ़ें:करनाल के संजीव की भगवान राम के प्रति अनोखी भक्ति, मोर पंख पर प्रभु की आकृति बना कर जतायी अपनी श्रद्धा

ये भी पढ़ें:बड़ी कंपनी में जॉब करने के साथ शुरू किया ऑर्गेनिक खेती का स्टार्टअप, दूसरे किसानों को भी कर रहे प्रोत्साहित

Last Updated :Jan 21, 2024, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details