उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में होगा पहला ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब स्क्वैश टूर्नामेंट, 17 राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 8:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में पहला ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब स्क्वैश टूर्नामेंट (Squash Tournament in Kanpur) आयोजित होगा. टूर्नामेंट में देशभर के 17 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. मैच का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब स्क्वैश टूर्नामेंट की जानकारी देते उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव विनय पांडेय.

कानपुर : पहली बार देश के 17 राज्यों के लगभग दो सौ पुरुष व महिला खिलाड़ी फर्स्ट ऑल इंडिया ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. चार दिवसीय द स्पोर्ट्स हब टू स्टार अखिल भारतीय स्क्वैश प्रतियोगिता का आयोजन आर्यनगर स्थित टीएसएच में 21 से 24 मार्च तक किया जाएगा. प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.


100 से अधिक मैच खेले जाएंगे :स्पोर्ट्स हब के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव विनय पांडेय ने बताया कि कानपुर में पहली बार अखिल भारतीय स्क्वैश प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें चार दिनों के अंदर 100 से अधिक मैच खेले जाएंगे. विनय पांडेय ने बताया कि चार दिवसीय यह प्रतियोगिता कुल 11 वर्गों- मेंस व वोमेन ओपन के अलावा अंडर-15 गर्ल्स, अंडर-15 ब्वायज, अंडर-11 ब्वायज़, अंडर-13 ब्वायज़, अंडर-17 ब्वायज़, अंडर-19 ब्वायज़, मेंस ओवर 35, मेंस ओवर 45 और मेंस ओवर 65 में होगी. टूर्नामेंट नाकऑउट आधारित बेस्ट ऑफ फाइव होगा. मेंस कैटेगरी में एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि दीक्षित का भी खेल कानपुर में देखने को मिलेगा. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन कर्नल अग्निहोत्री की भी इंट्री प्राप्त हुई है. नियमानुसार मास्टर्स कैटेगरी में कैश प्राइज दिए जाएंगे. रनर, विनर व दो सेमीफाइनलिस्ट को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.


24 को नगर आयुक्त देंगे पुरस्कार : पीके श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त फर्स्ट ऑल इंडिया ‘द स्पोर्ट्स हब’ स्क्वैश टूर्नामेंट का उद्घाटन 21 मार्च को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार बतौर मुख्य अतिथि करेंगे. सीआईआई, यूपी कानपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे. प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण 24 मार्च को होगा. इस अवसर पर कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह मुख्य अतिथि और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे. टूर्नामेंट का सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.





यह भी पढ़ें : ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का फाइनल आज, कानपुर में रहेगा रूट डायवर्जन, सम्भलकर निकलें

यह भी पढ़ें : कानपुर में खेली जा रही यूपी टी 20 लीग से दर्शक दूर, उम्मीदों पर फिरा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details