दिल्ली

delhi

चैती छठ: सूखी यमुना में ही व्रती देंगे अर्घ्य, नदी में पानी कम गंदगी दिख रही ज्यादा - Kalindi Kunj Ghat IN bad condition

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 5:28 PM IST

No prepration for ghats On Chhath: दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर यमुना बदहाल है. यहां नदीं में पानी कम और गंदगी ज्यादा दिख रही है. ऐसे में इस बार चैती छठ के व्रतियों को ऐसे ही हालात में भगवान भास्कर को अर्घ्य देना पड़ेगा. छठ को लेकर घाट पर कोई नजर नहीं आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:चैती छठ पर दिल्ली में श्रद्धालुओं को यमुना नदी के गंदे पानी में ही पूजा करनी होगी क्योंकि यहां का कालिंदी कुंज घाट हमेशा की तरह बदहाल नजर आ रहा है. यहां यमुना में ना के बराबर पानी नजर आ रहा है. बता दें चैती छठ पर दिल्ली में छठ पूजा करने वाले भक्त कालिंदी कुंज घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं.

चैती छठ चार दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हो चुकी है. शनिवार को खरना जबकि रविवार को पहला अर्घ्य और सोमवार को दूसरा अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. चैती छठ बिहार और पूर्वांचल के लोग करते हैं. चैती छठ का पहला अर्घ्य डूबते हुए भगवान भास्कर को दिया जाता हैं. वहीं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन होता हैं.

छठ महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है. कार्तिक छठ और चैती छठ. चैती छठ करने वाले लोगों की संख्या कार्तिक मास में होने वाले छठ महापर्व के मुकाबले कम है. इसे बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश व झारखंड में मनाया जाता है. लेकिन चैती छठ को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं की गई है. अन्य साल की तरह कालिंदीकुंज यमुना में इस वर्ष भी भक्त चैती छठ के लिए पहुंचेंगे तो उनको गंदी और दुरगंध वाली यमुना में ही पूजा करनी होगी. क्योंकि यमुना में बदहाली और गंदगी और ना के बराबर पानी बीते कई दिनों से नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें :चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

बता दें दिल्ली में चैती छठ करने वाले भक्त अर्घ देने के लिए यमुना किनारे पहुंचते हैं .क्योंकि इनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता कार्तिक मास में होने वाले छठ महापर्व को लेकर सरकारी तौर पर राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर घाट निर्मित किए जाते हैं. लेकिन इस वर्ष यमुना चैती छठ के मौके पर बदहाल नजर आ रही हैं.यमुना में ना के बराबर पानी है और जो पानी नजर आ रहा है वह भी गंदा और दुर्गंध से भरा है.

ये भी पढ़ें :रवि योग में रामनवमी, यहां देखें सही डेट, मुहूर्त महत्व और पूजा विधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details