बिहार

bihar

एक सीट से गदगद हैं जीतनराम मांझी, बोले- 'पशुपति पारस NDA के सच्चे सिपाही नहीं थे'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 6:31 PM IST

Jitan Ram Manjhi: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. एनडीए में सीट का भी बंटवारा हो गया है. इसी बीच एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने पर हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने उनके ईमानदारी पर सवाल उठाया और कहा कि वे एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे.

Former CM Jitan Ram Manjhi
Former CM Jitan Ram Manjhi

गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी

गया:एलजेपीआर सुप्रीमो पशुपति पारस के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझीने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पशुपति पारस के ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पशुपति पारस एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे. यही वजह है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं एनडीए का सच्चा सिपाही हूं. मुझे एडीए ने एक सीट दिया है, इससे मैं गदगद हूं.

पारस पर जीतनराम का हमला: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि पशुपति पारस दो तरह की बातें बोल रहे थे. पहले वे बोल रहे थे कि एनडीए के सिपाही हैं और उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए ने उन्हें काफी सम्मान दिया.

मोदी राजस्थान-तेलंगाना में करते हैं चर्चा :मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान, तेलंगाना की मीटिंग में भी उनकी चर्चा करते हैं. दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता मुझे इतना तरजीह दे रहे हैं, तो हम एक सीट भी है तो गदगद हैं. यह भी कहा कि उनके साथ 10% वोट है. वह एनडीए को 40 सीट दिलाने के लिए पूरी शक्ति लगा देंगे.

एनडीए ने हर वक्त पर दिया साथ: चिराग पासवान को 5 सीट और हम पार्टी को एक सीट दिए जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे पॉलिटिकल जीवन को समझिए. पहली बार 1980 में टिकट मांगा और मुझे टिकट मिला. 1980 के बाद उन्होंने कभी टिकट नहीं मांगा, लेकिन उन्हें टिकट मिला. मंत्री और मुख्यमंत्री भी बने. इसके बाद नीतीश ने कहा कि हम पार्टी को जदयू में मर्ज कर दीजिए. हमारे पदाधिकारी ने इससे सहमति जताई, तो नीतीश कुमार ने पार्टी से बाहर कर दिया.

हम एक सीट से गदगद हैं:मांझी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि उन्होंने दो दिन बाद ही मुझे बुलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूर्ण समर्थन है. एक सीट से भी मैं गदगद हूं. मांझी ने कहा कि एनडीए की बैठक में मुझे तरजीह दी गई. एनडीए की बैठक में जेपी नड्डा के बाद उनका नंबर रखा गया. ये कोई मामूली बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने को भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे कहा. इस सम्मान को मैं कैसे भूल सकता हूं.

ये भी पढ़ें

'15 मार्च तक NDA में हो जाएगा सब फाइनल', जीतनराम मांझी का बड़ा दावा

ये भी पढ़ेंःचाचा-भतीजे के झगड़े में फंसा सीट शेयरिंग का पेंच, BJP प्रभारी से मिले सम्राट चौधरी, आज निकलेगा फॉर्मूला?

ये भी पढ़ें:'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details