ETV Bharat / bharat

कैसे मानेंगे चाचा-भतीजा? सम्राट चौधरी ने बताया क्या है NDA का प्लान - Lok sabha elections 2024

Lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों की बेचैनी साफ-साफ देखने को मिल रही है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. इससे पहले सोमवार के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने विनोद तावड़े से भेंट की थी.

पशुपति पारस के बाद सम्राट चौधरी ने की बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात, हाजीपुर सीट पर मंथन
पशुपति पारस के बाद सम्राट चौधरी ने की बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात, हाजीपुर सीट पर मंथन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 12, 2024 at 12:43 PM IST

Updated : March 12, 2024 at 7:16 PM IST

2 Min Read
विनोद तावड़े से मिले सम्राट चौधरी

दिल्ली: बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. चाहे एनडीए हो या इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान की तल्खी काफी बढ़ी हुई है. इन सबके बीच दिल्ली में बिहार के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.

विनोद तावड़े से मिले सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या चाचा और भतीजे के बीच की तल्खी बनी हुई है. सम्राट चौधरी से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से सोमवार को मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की.

"सीट बंटवारा हो जाएगा. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, घोषणा होने से पहले ही हो जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है. सभी साथ आएंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी: पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से ये भी कहा कि, वह हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इस पर विनोद तावड़े ने पारस को चिराग पासवान के साथ आने की बात कही. विनोद तावड़े ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि, आप (पशुपति पारस) और चिराग पासवान आ जाइये. वहीं सूत्रों की मानें तो तावड़े की सलाह पर पशुपति पारस ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया और कहा कि चिराग एनडीए में रहे, इस पर उनका विरोध नहीं है, लेकिन अब चिराग के साथ उनका दिल और दल नहीं मिल सकता है.

हाजीपुर सीट को लेकर किचकिच: वहीं लोजपा के दोनों गुट की बात करें तो चिराग पासवान लगातार कह रहे हैं कि हाजीपुर सीट पर उनकी दावेदारी है तो वहीं पशुपति पारस हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए किसी कीमत पर तैयार नहीं है. पशुपति पारस इस बार भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पढ़ें भी पढ़ें-

RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'

बिहार में NDA के दो दलित नेता आमने-सामने, स्थापना दिवस पर भी नहीं मिटी दूरियां, चाचा-भतीजे की जंग से कैसे निपटेगी BJP?

'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा

Pashupati Paras Threat: 'हाजीपुर सीट छोड़ दो नहीं तो ..' केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी

विनोद तावड़े से मिले सम्राट चौधरी

दिल्ली: बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. चाहे एनडीए हो या इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान की तल्खी काफी बढ़ी हुई है. इन सबके बीच दिल्ली में बिहार के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.

विनोद तावड़े से मिले सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या चाचा और भतीजे के बीच की तल्खी बनी हुई है. सम्राट चौधरी से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से सोमवार को मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की.

"सीट बंटवारा हो जाएगा. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, घोषणा होने से पहले ही हो जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है. सभी साथ आएंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी: पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से ये भी कहा कि, वह हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इस पर विनोद तावड़े ने पारस को चिराग पासवान के साथ आने की बात कही. विनोद तावड़े ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि, आप (पशुपति पारस) और चिराग पासवान आ जाइये. वहीं सूत्रों की मानें तो तावड़े की सलाह पर पशुपति पारस ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया और कहा कि चिराग एनडीए में रहे, इस पर उनका विरोध नहीं है, लेकिन अब चिराग के साथ उनका दिल और दल नहीं मिल सकता है.

हाजीपुर सीट को लेकर किचकिच: वहीं लोजपा के दोनों गुट की बात करें तो चिराग पासवान लगातार कह रहे हैं कि हाजीपुर सीट पर उनकी दावेदारी है तो वहीं पशुपति पारस हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए किसी कीमत पर तैयार नहीं है. पशुपति पारस इस बार भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पढ़ें भी पढ़ें-

RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'

बिहार में NDA के दो दलित नेता आमने-सामने, स्थापना दिवस पर भी नहीं मिटी दूरियां, चाचा-भतीजे की जंग से कैसे निपटेगी BJP?

'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा

Pashupati Paras Threat: 'हाजीपुर सीट छोड़ दो नहीं तो ..' केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी

Last Updated : March 12, 2024 at 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.