झारखंड

jharkhand

झारखंड कांग्रेस ने भाजपा और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा शासित राज्यों में पीएम चला रहे हैं भ्रष्टाचार विद्यालय की शाखाएं! - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 10:43 PM IST

Congress targets BJP and PM Modi. झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. झारखंड कांग्रेस ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-April-2024/jh-ran-04-congresspc-7210345_29042024185504_2904f_1714397104_1057.jpg
Congress Targets BJP And PM Modi

भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते कांग्रेस नेता.

रांची :झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला और सुमेर चरण ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पीएम मोदी और भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेसियों ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का विद्यालय चला रहे हैं. जिसकी शाखाएं उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में खोल रखी हैं.

मुद्दों की जगह मटन-मछली और मंगलसूत्र की बात करते हैं पीएम मोदीः राकेश सिन्हा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, इलेक्टोरल बांड्स घोटाला की जगह पीएम मोदी कभी मटन-मछली तो कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, लेकिन जनता के मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं.झारखंड की धरती से इन्हें सरना धर्मकोड के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्ज्वल रमन्ना के लिए पीएम मोदी ने मांगे वोटःकांग्रेस

सेक्स स्कैंडल के मामले के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रमन्ना के लिए पीएम मोदी द्वारा वोट देकर जिताने की अपील को कांग्रेसी नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला, सुमेर चरण, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति, जगदीश साहू आदि उपस्थित थे.

अपने शासनकाल के प्रत्येक घोटाले का जवाब दें पीएमः कांग्रेस

प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने शासनकाल में हुए प्रत्येक घोटाले का जवाब जनता जनार्दन को देना चाहिए. केरल के पांच एयरपोर्ट को बिना किसी अनुभव वाले अडानी समूह को कैसे मिल गया, गुजरात में अडानी की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए एक रुपए में 14305 एकड़ जमीन का आवंटन कैसे हो गया, नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद के सहकारी बैंक जिसमें पांच दिनों में 745 करोड़ रुपए कैसे जमा हुए और वह रुपए किसके थे, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में बुंदेलखंड के 3860 करोड़ का पैकेज घोटाला, बजट घोटाला, बजरी घोटाला, बिटकॉइन घोटाला सहित सैकड़ों घोटाले भाजपा शासित राज्यों में और केंद्र सरकार के शासनकाल में हुए हैं. कांग्रेस के

महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते पीएम मोदीः वैभव शुक्ला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते, मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार और मणिपुर हिंसा पर बात नहीं करते, महीनों से किसान धरने पर बैठे रहे, लेकिन किसानों के हित की कोई बात प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की.

प्रज्ज्वल रमन्ना को देश से भागने में मदद की गईः सुमेर चारण

वहीं सुमेर चारण ने कहा कि महिलाओं और मंगलसूत्र पर बात करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर हिंसा पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. हिंदुस्तान में सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आया है. जिसका कर्ता-धर्ता खुद उनकी पार्टी का सांसद प्रज्ज्वल रमन्ना है. जिसकी शिकार सैकड़ों महिलाएं हुई हैं और उसके लिए मोदी ने सिर्फ चंद दिनों पहले ही रैली के माध्यम से जनता से प्रज्ज्वल रमन्ना को जिताने की अपील की थी. यह शर्मनाक स्थिति है. उसका साथ देने के लिए नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी की तरह उसे भी देश से भागने में मदद की गई.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस की गारंटी पर झारखंड में राजनीति: भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर भरोसा नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

बेरोजगारी और महंगाई है बड़ा चुनावी मुद्दा! सर्वे से उत्साहित कांग्रेस के नेता, कहा- राहुल गांधी की बात हुई सच साबित - Lok Sabha Election 2024

झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे पांच तीखे सवाल, चीन के कब्जे का लगाया आरोप - Congress Asked Questions To PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details