मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हिंदू बनकर महिला को जाल में फंसाया, फिर तलाक करवाकर करता रहा शारीरिक शोषण, ऐसे पता चली हकीकत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 7:23 AM IST

Love jihad in jhabua : मंडलेश्वर की रहने वाली है पीड़िता जिसे दीपक चौहान समझती रही, वह अहमद अली था जो लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.

Love jihad in jhabua man pretended to be hindu made relation with married
हिंदू बनकर महिला को जाल में फंसाया

झाबुआ. झाबुआ में लव जिहाद (Love jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुस्लिम समाज का युवक खुद को हिंदू बताकर महिला से मिला और फिर विवाहिता को अपने जाल में फंसाकर उसका तलाक करवा दिया. तलाक के बाद वह लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान बच्चा हो जाने के बाद पूरी हकीकत सामने आई तो महिला के होश उड़ गए.

बजरंग दल के पास पहुंची पीड़िता

पुलिस के मुताबिक पीड़िता मंडलेश्वर की रहने वाली हैं. वह पूजा पाठ के साथ धागा बांधने का काम करती है. इस दौरान जनवरी 2023 में झाबुआ के कैलाश मार्ग में रहें वाला युवक अहमद अली पिता इरशाद अली उसके संपर्क में आया. उसने खुद का नाम दीपक चौहान बताया था. दोनों के बीच जान पहचान हुई तो एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दे दिए. फिर उनके बीच बात होने लगी। ऐसे में अहमद ने उससे शादी करने की बात कही और 26 फरवरी 2023 को वह उसे लेकर झाबुआ आ गया.

सरकारी घर में करता रहा शोषण

अहमद अली लोक निर्माण विभाग (विद्युत व यांत्रिकी) में हेल्पर के पद पर पदस्थ है और उसे सरकारी क्वार्टर भी मिला है. यहीं उसने पीड़िता को रखा और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. इसके बाद पीड़िता को जाल में फंसाकर उससे शादी की इच्छा जाहिर की और उसका तलाक करा दिया. इस दौरान महिला प्रग्नेंट हो गई लेकिन अहमद ने उसका तलाक होने के बाद भी उसके साथ शादी नहीं की.

ऐसे हुआ लव जिहाद का खुलासा

आरोपी युवक अहमद अली ने ढोढर की रहने वाली एक अन्य महिला को भी झांसे में ले रखा है. जब बहुत दिनों तक वह महिला से मिलने नहीं पहुंचा तो वह झाबुआ आ गई. यहां उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई. तब जाकर पीड़िता को पता चला कि वह लव जिहाद का शिकार हुई है. उसका शोषण करने वाला दीपक चौहान नहीं, बल्कि अहमद अली है. ऐसे में जब पीड़िता ने दोबारा शादी के लिए कहा तो वह बात को टालने लगा और नौकरी जाने का हवाला देकर पीड़िता को मायके भेज दिया, जहां गत 10 फरवरी को उसने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद भी वह उसे लेने नहीं आया. ऐसे में पीड़िता झाबुआ आई और उसने अपनी आपबीती बजरंग दल के संयोजक राहुल डामोर को बताई.

Read more -

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

इन धाराओं में मामला दर्ज

बजरंग दल के पदाधिकारियों महिला की मदद करते हुए बुधवार देर शाम पीड़िता के साथ झाबुआ कोतवाली पहुंचे और आरोपी अहमद अली के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने धारा 366, 376, 376 (2) (एन), 506 के साथ ही एसटी-एससी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिस का ये है कहना-

' पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. चूंकि पीड़िता मंडलेश्वर की निवासी है इसलिए यहां शून्य पर कायमी कर प्रकरण वहां भेजा जाएगा.'
- राजू सिंह बघेल, थाना प्रभारी, झाबुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details