पटना:लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट के विस्तार को अंतिम रूप दे दिया है. नीतीश कैबिनेट विस्तार में सभी जाति वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. हालांकि कैबिनेट विस्तार में 'माय' समीकरण को झटका लगा है. नीतीश कैबिनेट में 29 मंत्री अब तक शपथ ले चुके हैं. जातिगत वोट बैंक साधने की कोशिश भी की गई है.
मुस्लिम-यादव से बीजेपी की दूरी: मुस्लिम और यादव जाति के नेताओं को जेडीयू में जगह मिली है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम-यादव नेताओं को जगह नहीं दी है. जनता दल यूनाइटेड की ओर से बिजेंद्र यादव और जमा खान को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है लेकिन बीजेपी ने मुस्लिम और यादव पर भरोसा नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार शाहनवाज हुसैन और रामसूरत राय को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. इस बार भी विधान पार्षद नवल किशोर यादव और शाहनवाज हुसैन प्रमुख दावेदार थे लेकिन दोनों नेताओं को जगह नहीं दी गई.
सबसे अधिक यादवों की संख्या:जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आ चुकी है और जातिगत जनगणना में सबसे अधिक आबादी यादव जाति की बताई गई है. यादव जाति की आबादी 14.3% और मुस्लिम की आबादी 17.7% है. कुल मिलाकर 32% आबादी होती है. इस वोट बैंक पर कम से कम बीजेपी को भरोसा नहीं है. ये बात दीगर है कि पार्टी ने नंदकिशोर यादव को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया है.