बिहार

bihar

पटना में जन विश्वास रैली कल, मनोज झा ने कहा अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 3:18 PM IST

Jan Vishwas Rally in patna लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरु हो गयी है. तमाम पार्टियों तैयारी में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बिहार में दो जगहों पर सभा होने वाली है. वहीं महागठबंधन के नेता भी सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली करने वाले हैं. राजद सांसद मनोज झा ने रैली की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. पढ़ें

मनोज झा, राजद सांसद
मनोज झा, राजद सांसद

मनोज झा, राजद सांसद.

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल यानी 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली है. राजद के सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की महा रैली अभूतपूर्व होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से लोग आएंगे. मनोज झा ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया. कहा, जनता सब देख रही है. राष्ट्रीय जनता दल परिवार पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

"तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान जिस तरह की भीड़ हमने देखा उससे स्पष्ट है कि लोगों को तेजस्वी यादव पर विश्वास है. लोग जन विश्वास यात्रा के दौरान लगातार यह नारा लगाते नजर आए कि नौकरी का मतलब तेजस्वी. आप समझ लीजिए तेजस्वी यादव ने बिहार में बड़ी लकीर खींची है. युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा आज तेजस्वी यादव के साथ आ गए हैं."- मनोज झा, राजद सांसद

जनता जवाब देगी: मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिना कारण बताए सरकार से अलग कर दिया गया. लेकिन, उन्होंने अनुशासन में रहते हुए लगातार वैसे लोगों को भी शुभकामना दे रहे हैं जो उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. निश्चित तौर पर जिस तरह की राजनीति एनडीए के नेता बिहार में कर रहे हैं वह बिहार की जनता भी देख रही है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी.

जो रोजगार देगा, जनता उसका साथ देगीः मनोज झा ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार लोगों के बीच गए हैं. लोगों के बीच जाकर उन्होंने अपनी बातें कही हैं. कल महागठबंधन की रैली है और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव भी रहेंगे. हमें अपनी बात को शालीनता से कहना है. जिस तरह से तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान सभी वर्ग, सभी धर्म, सभी जाति यहां तक की महिलाओं की भीड़ देखी गयी है इससे स्पष्ट है कि अब युवाओं को जो रोजगार देगा जनता उसी का साथ देगी.

राहुल के जवाब पर साधी चुप्पीः मनोज झा से जब यह सवाल किया गया कि राहुल गांधी भी इस रैली में आएंगे कि नहीं तो उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन बिहार की रैली है. अगर वह आएंगे तो आप लोगों को पता चल जाएगा. महागठबंधन की रैली में राहुल गांधी के आने को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बता दें कि ऐसी चर्चा है कि रैली में राहुल गांधी भी भाग लेने वाले हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है', बोले मनोज झा- तेजस्वी की यात्रा में भारी भीड़ इस बात का संकेत

इसे भी पढ़ेंः जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

इसे भी पढ़ेंः 'खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल', तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details