National

किचन वेस्ट मटेरियल सीवर में डालने पर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई, जल संस्थान ने थमाए नोटिस - Dumping waste Material in Sewerage

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 8:10 PM IST

Action on Dumping waste Material in Sewerage मसूरी में रसोई का अपशिष्ट पदार्थ सीवर में डालने पर जल संस्थान ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया है. संस्थान ने 100 से अधिक लोगों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया है. इसके बाद भी ऐसा करने पर जुर्माना और कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

waste Material in Sewerage
किचन वेस्ट मटेरियल सीवर में डालने पर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई (PHOTO-ETV BHARAT)

मसूरी में होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई (Video-ETV BHARAT)

मसूरीः देहरादून के मसूरी में सीवरेज चौक होने की समस्या आम हो गई है. जिस कारण कई क्षेत्र में गंदगी और बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले दिनों एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने मसूरी गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम, मसूरी होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एक साथ बैठक कर लोगों को सीवरेज पाइप लाइनों में कबाड़ और किचन वेस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

इसका अनुपालन करते हुए सोमवार को मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने विभाग की टीम के साथ मसूरी के रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिए.

मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कहा कि मसूरी में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा संचलाकों के द्वारा मसूरी की सीवरेज पाइप लाइनों में किचन बेस्ट डाला जा रहा है. जिससे मसूरी में लगातार सीवरेज पाइप लाइन चौक होने की समस्या आ रही है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में पूर्व में विभाग द्वारा सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों स्वामियों को अपने किचन का वेस्ट डायरेक्ट सीवरेज में ना डालने की अपील की थी. परंतु उसके बाद भी कई लोगों द्वारा किचन वेस्ट डायरेक्ट सीवरेज पाइप लाइन में डाला गया. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पहले नोटिस देकर सभी लोगों से किचन वेस्ट को सीवरेज पाइप लाइन से तीन दिनों में हटाने के लिए कहा जा रहा है. उसके बाद स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा. वह किचन वेस्ट सीवेज पाइप में पाए जाने पर 5 हजार का जुर्माना, पेयजल और सीवरेज लाइन कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा अपना ड्रेनेज को भी सीधा सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है, जो गलत है. ऐसे में सभी को नगरपालिका के ड्रेनेज सिस्टम में अपना ड्रेनेज को डालने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में वीकेंड पर बढ़ी सैलानियों की तादाद, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए DGP ने CO को कैंप करने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details