ETV Bharat / state

मसूरी में वीकेंड पर बढ़ी सैलानियों की तादाद, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए DGP ने CO को कैंप करने के दिए निर्देश - traffic system in mussoorie

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 7:08 PM IST

Mussoorie Traffic System वीकेंड पर मसूरी घूमने वाले सैलानियों की तादाद हर साल बढ़ती जा रही है. जिससे वाहनों का दबाव भी काफी रहता है. ऐसे में डीजीपी अभिनव कुमार ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ मसूरी को कैंप करने के निर्देश दिए हैं.

DGP Abhinav Kumar
डीजीपी अभिनव कुमार (फोटो- ईटीवी भारत)

देहरादून: मसूरी, कैम्पटी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं यातायात के बढ़ने दबाव के मद्देनजर डीजीपी अभिनव कुमार ने दून पुलिस को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सीओ मसूरी को 31 मई तक मसूरी में ही कैंप करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मॉनिटरिंग करने के लिए एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया है.

चारधाम यात्रा और टूरिस्ट सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के आवागमन के कारण मसूरी, कैम्पटी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात के दबाव के मद्देनजर डीजीपी अभिनव कुमार ने सीओ मसूरी को 31 मई तक मसूरी में कैंप करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सीओ मसूरी द्वारा मसूरी में कैंप करते हुए अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा.

बता दें कि विकेंड पर मसूरी में काफी पर्यटक आते हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है और कई किलोमीटर तक जाम लग जाता है. साथ ही चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद तीर्थ यात्री भी काफी तादाद में उत्तराखंड आ रहे हैं,जिसके कारण यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया है कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मसूरी और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मॉनिटरिंग करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देशित किया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार स्थानों पर यातायात व्यवस्था का फीड बैक लेते हुए यातायात का दबाव बढ़ने की दशा में यातायात को रोकने अथवा यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-वीकेंड पर जाम से बेहाल हुई पहाड़ों की रानी मसूरी, दो घंटे में पूरा हुआ दो किमी का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.