हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

"सत्ता खोने के डर से बौखलाहट में हैं सीएम सुक्खू, सोच समझकर दे बयान, वरना जवाब देना हम जानते हैं" - Jairam Thakur Slams CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:57 PM IST

Jairam Thakur Slams CM Sukhu: सोलन दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सीएम सुक्खू को सत्ता खोने का डर सता रहा है. इसलिए बौखलाहट में अनाश-शनाप बयान दे रहे हैं. जयराम ने सीएम को सोच समझकर बयाने देने की नसीहत दी और कहा वरना जवाब देना हमें भी आता है.

Jairam Thakur Slams CM Sukhu
Jairam Thakur Slams CM Sukhu

सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का निशाना

सोलन:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सोच समझकर ब्यान देने की बात कही है. जयराम ठाकुर ने कहा, "सता खो जाने के डर से लगातार मुख्यमंत्री बौखलाहट भरे बयान दे रहे हैं. लेकिन सीएम सोच समझकर बयान दें. क्योंकि हम भी जवाब देना जानते हैं. आज मुख्यमंत्री से सभी लोग नाराज है, लेकिन उनके अपने नेता ही उन्हें हटाने के लिए काम कर रहे हैं".

जयराम ठाकुर ने कहा, "बहुमत में होने के बाद भी राज्यसभा का चुनाव हार जाना कांग्रेस के लिए शर्मनाक है, लेकिन अभी भी कांग्रेस के तीन नेता मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाह रहे हैं और उन तीनों को यह आश्वासन दिया गया है कि आप लोकसभा चुनावों तक रुक जाए, उसके बाद चेहरा बदलने पर विचार किया जाएगा".

वहीं, कंगना से जुड़े बीफ विवाद को लेकर हो रही राजनीति पर जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, "अगर अब इस तरह के प्रश्न उठे या फिर ऐसी बात हुई तो इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी. क्योंकि कंगना रनौत ने पहले ही इस बात को लेकर अपना रुख रख चुकी है. ऐसे में किसी के पास कोई भी प्रूफ नहीं है कि उन्होंने खाया था या नहीं".

जयराम ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे है कि हमीरपुर को मेरे कार्यकाल में नजरअंदाज किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमीरपुर में मेरे द्वारा विकास करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को दिया कारण बताओ नोटिस का लिखित जवाब

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details