झारखंड

jharkhand

जामताड़ा में तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर बरती जा रही अनियमितता, डीसी ने दिये जांच के आदेश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 1:47 PM IST

Irregularities in pond renovation in Jamtara. जामताड़ा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर पोखरा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. मामला बड़ा रामपुर गांव का है. इसे लेकर डीसी के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया गया है.

pond renovation in Jamtara
pond renovation in Jamtara

तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर बरती जा रही अनियमितता

जामताड़ा: जिले का लघु सिंचाई विभाग पोखरा जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर पोखरा निर्माण कार्य करा रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. ताजा मामला नाला प्रखंड के बड़ा रामपुर गांव का है, जहां लाखों रुपये की लागत से हो रहे पोखरा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिली है. निर्माण स्थल पर न तो नियमानुसार विभाग का बोर्ड लगाया गया है, न ही प्राक्कलन के अनुरूप कार्य हो रहा है. किसी तरह तालाब के किनारे मिट्टी काटकर मेढ़ खड़ा कर तालाब का आकार दिया जा रहा है.

तालाब के किनारे काट दिए गए दर्जनों पेड़

तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर तालाब किनारे लगे दर्जनों पेड़ों को बिना अनुमति के ही काट दिया गया. ठेकेदार की मनमानी और विभाग के अधिकारी की लापरवाही से पता चलता है कि चंद मुनाफे के लिए वर्षों से लगे पेड़ों को काट दिया गया है. इस संबंध में न तो संबंधित विभाग से अनुमति ली गई और न ही कोई सूचना दी गई. जब इस संबंध में ब्लॉक के सीईओ और डीएफओ से जानकारी ली गई तो बताया गया कि पेड़ काटने की न तो कोई अनुमति दी गई थी, न ही अनुमति मांगी गई और न ही कोई जानकारी उपलब्ध है.

डीसी ने दिये जांच के आदेश

सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर तालाब निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिले के उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने जांच कमेटी गठित की है. जिले के उपायुक्त ने जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पोखरा निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यदि कोई पेड़ काटा गया तो बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल के सामने कराया जा रहा पोखरा का निर्माण

सबसे बड़ी बात यह है कि जिस स्थान या पोखरा का जीर्णोद्धा का काम चल रहा है, वह एक निर्धारित सरकारी स्कूल है, जहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में गांव के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल में चहारदीवारी भी नहीं है. बावजूद इसके बगल में पोखरा का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बढ़ गई है. स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने के कारण बगल में बन रहे पोखरा में कभी भी बच्चे वहां जा सकते हैं और दुर्घटना हो सकती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चहारदीवारी निर्माण की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:तालाब को भरकर भू-माफियाओं ने बना दिया सड़क, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

यह भी पढ़ें:गोड्डा का राज कचहरी तालाब परिसर, जिसके चबूतरे से उठी थी अगस्त क्रांति की आग, जानिए इसका ऐतिहासिक महत्व

यह भी पढ़ें:रैयती जमीन पर बने तालाब पर कब्जे की कोशिश! ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details