मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में कोचिंग टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 10:39 PM IST

Indore Teacher Assault Student: इंदौर में एक कोचिंग टीचर ने अपनी ही छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पुर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Indore Teacher Assault Student
इंदौर में कोचिंग टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

इंदौर। जिले के खजराना थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामना आया है. जहां एक कोचिंग संचालक में कोचिंग में आने वाली छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 15 मार्च को हुई एक लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से लूटा गया माल और नगदी रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़े गए आरोपी नशे के आदी हैं. जिसके चलते वह लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

कोचिंग टीचर ने छात्रा से किया दुष्कर्म

शर्मसार कर देने वाली यह घटना खजराना थाना क्षेत्र की है. जांच अधिकारी अजय कुशवाह ने बताया कि 'क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई के लिए जाती थी. कोचिंग संचालक आकाश उपाध्याय द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी छात्रा को उसके भाई और बहन को जान से मारने की धमकी देता था. यही धमकी देकर उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिजन को बताई. इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.'

इंदौर में चाकू दिखाकर युवक से हुई थी लूट

वहीं दूसरे मामले में इंदौर में 15 मार्च को फरियादी मनोज बर्मन ने तेजाजी नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने घर गणेश विहार कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान क्षेत्र के ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके बातचीत कर रहा था. इस दौरान एक दुबला पतला लड़का पैदल आया और उसने गाड़ी पर बैठकर उसकी कमर में चाकू उड़ा दिया. जहां उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे. उन्होंने उसे डरा धमका कर जेब में रखे ₹22000 एक सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट लूट लिया था. वहीं फरियादी के मोबाइल से ₹11000 अपनी परिचित के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. मामले की जब शिकायत दर्ज हुई, उसके बाद पुलिस ने किस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए थे, उसका पता निकाल कर जांच की.

पुलिस ने जब्त किया लूट का सामान

यहां पढ़ें...

इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पानी पताशे के बहाने नाबालिग को बनाया शिकार

मुरैना में ममता पर भारी संपत्ति, बेटों ने पहले मां को पीटा, फिर बका से मारा

पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसमें बताया कि उसके बुआ के बेटे अभिषेक द्वारा यह रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने अभिषेक 19 साल निवासी असरावत खुर्द को पकड़ा. जिसे पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी सनत, विकास और मनीष के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस ने लूटा हुआ माल नगदी रुपए बरामद कर लिए हैंय पकड़े गए आरोपी नशे के आदी हैं. जिसके चलते वह लूट की घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details