मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को लूट का डर बता बदमाशों ने उतरवाए जेवर, लेकर हुए फरार - Indore Jewelry loot from Women

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 8:28 PM IST

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात दो बदमाशों ने लूट का डर बताकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि "आरोपियों ने लूट का डर कहकर मुझसे गहने उतरवाए और लेकर फरार हो गए." पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

INDORE WOMAN FRAUD CASE
महिला के गहने लेकर फरार हुए दोनों बदमाश (ETV Bharat)

बदमाशों ने महिला को लूट कर डर बताकर की धोखाधड़ी (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है और यहां लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर एक महिला को बदमाशों ने रोका और लूट का डर बात कर उसके सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

लूट कर डर दिखाकर घटना को दिया अंजाम

राऊ इलाके में शुक्रवार सुबह वॉक पर निकली एक महिला को दो बदमाशों ने लूट होने का डर बताकर धमकाया. फिर उनके जेवर उतरवाकर थैली में रखने का बहाना किया और जेवर लेकर भाग गए. यह घटना राऊ क्षेत्र में उज्ज्वलता पाटीदार (46) निवासी साईं शक्ति कॉलोनी के साथ हुई. उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में दो बदमाशों ने रोका. इसके बाद बदमाशों ने उनसे जेवर उतारने के लिए कहा इस पर महिला ने जेवर उतार दिए. फिर आरोपियों ने थैली में जेवर रखे और एक थैली महिला के हाथ में पकड़ा दी और वहां से रवाना हो गए.

यहां पढ़ें...

2 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, हत्या और डकैती का कुख्यात अपराधी राकेश चोटी गिरफ्तार

दिनदहाड़े लूट: जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा, मारी गोली

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जब कुछ देर बाद महिला ने थैली देखी तो उसमे जेवर नहीं थे. महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी. तब परिजन उन्हें राऊ थाने लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को पूरे घटना क्रम से अवगत करवाया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details