झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दागी लोगों के रद्द होंगे हथियारों के लाइसेंस! लोकसभा चुनाव को लेकर जमा किए जा रहे हथियार - Licensed arms surrender

Licensed arms surrender in Palamu. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जगहों पर लाइसेंसी हथियार को जमा किए जा रहे हैं. पलामू में भी यह प्रक्रिया चल रही है. वहीं, दागी लोगों के हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की भी कार्रवाई चल रही है.

Licensed arms surrender in Palamu
Licensed arms surrender in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 4:32 PM IST

पलामू: वैसे लोग जिन पर एफआईआर दर्ज है और विभिन्न मामलों में वांछित हैं उनके हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है. लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में हथियारों का सत्यापन किया गया है और दूसरे चरण में लाइसेंसी हथियार को जमा करने का निर्देश दिया गया है. अकेले पलामू में 1800 के करीब लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं. पहले चरण में पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति के हथियार के लाइसेंस को रद्द करने अनुशंसा की गई है.

पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दागी लोग, जिन पर एफआईआर या अन्य तरह का मामला दर्ज है. उनके हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा किया जाना है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है.

सबसे अधिक मेदिनीनगर टाउन के इलाके में हैं लाइसेंस धारक

पलामू प्रमंडल में सबसे अधिक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में हथियारों के लाइसेंस हैं. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में 700 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं. प्रशासनिक निर्देश में 23 मार्च तक सभी को हथियार जमा करने को कहा गया है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर हथियारों के लाइसेंस को रद्द किया गया है. 2014-15 तक पलामू में 6600 लोगों के पास हथियार का लाइसेंस था, लेकिन एक अभियान चला कर 4000 के करीब हथियार के लाइसेंस को रद्द किया गया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू में कितने लोग हैं हथियार के लाइसेंस धारक, आरटीआई से भी नहीं मिली जानकारी

बाबुओं को पसंद है पलामू का हथियार, 54 लोगों के हथियार लाइसेंस की जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details