ETV Bharat / state

बाबुओं को पसंद है पलामू का हथियार, 54 लोगों के हथियार लाइसेंस की जांच शुरू

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 3:45 PM IST

Arms license investigation started in Palamu.पलामू में जारी हथियारों के लाइसेंस की जांच शुरू हो गई है. स्पेशल ब्रांच हथियारों के लाइसेंस की जांच करेगी. पलामू में ठेकेदारों के साथ-साथ कई सरकारी बाबूओं के नाम पर हथियार के लाइसेंस जारी किए गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-January-2024/jh-pal-01-arms-laicense-pkg-7203481_07012024134001_0701f_1704615001_14.jpg
Arms License

पलामूः जिले के सरकारी बाबुओं और ठेकेदारों को पलामू का हथियार काफी पसंद है. पिछले कुछ महीनों में पलामू में बड़े पैमाने पर हथियारों का लाइसेंस जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने जारी 54 हथियार लाइसेंस की फिर से जांच शुरू की है. स्पेशल ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जिन लोगों के हथियार के लाइसेंस की जांच होनी है उनमें कई सरकारी बाबू भी शामिल हैं. लाइसेंस लेने वालों में कई संविदा कर्मी और कई ठेकेदार शामिल हैं. पलामू का इलाका हथियार के लाइसेंस के लिए चर्चित रहा है. पलामू में 1900 से अधिक लोगों के पास हथियार का लाइसेंस है, जबकि जिला में पुलिस बल की संख्या 1800 से भी कम है. पलामू में पुलिस और इनके पदाधिकारियों की संख्या जोड़ दिया जाए तो लाइसेंस धारक से इनकी संख्या कम है.

कौन-कौन से व्यक्ति के नाम पर जारी लाइसेंस की हो रही जांचः शक्ति सिंह, नागेंद्र बाबू सिंह, अशोक साहनी, गौरव सिंह, साहेब सिंह, प्रिंस कुमार, नेशात अहमद, रबिन्द्र कुमार सिंह, सतीश दुबे ,राजवीर सिंह , राकेश कुमार, मोहम्मद सैफुल्लाह, रजनीकांत सिंह, अखिलेश तिवारी, आशीष शुक्ला, जयंत कुमार सिंह, अनुराग अंकुर, मीरा पांडे, अभिषेक आनंद, लव कुमार मेहता, किरण कुमारी, ईबरार रिजवी, शमीम अहमद, नेसार अहमद, श्याम किशोर सिंह, मेराज अहमद, अमर कुमार गुप्ता, विकास सेठी, विपिन, ज्योत्सना सिंह, चंदन कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, अनुपम कुमार सिंह, इकबाल हसन, प्रमोद कुमार सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, अनूप कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, मोहन शर्मा, राकेश प्रसाद, सुबोध कुमार सिंह, अमित राज, नवीन राज, सुनीता सिंह, शशि किरण समेत 54 लोगों के नाम हैं.

आजसू ने सभी लाइसेंस की जांच की मांग कीः पलामू के इलाके में हथियार का लाइसेंस काफी चर्चित रहा है. 2015-16 तक पलामू में प्रत्येक 319 वे व्यक्ति के पास लाइसेंस मौजूद था. एक-एक व्यक्ति के पास दो से अधिक लाइसेंस थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उस दौरान अभियान चलाया था और 4400 से अधिक लाइसेंस को रद्द किया था. आजसू के केंद्रीय सचिव इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि हथियार रखना स्टेटस सिंबल बन चुका है. उन्होंने पलामू में जारी अब तक सभी हथियार के लाइसेंस की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पलामू में हथियार के लाइसेंस के साथ-साथ बॉडीगार्ड देने की भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

कौन हैं वे 54 लोग जिनके हथियार के लाइसेंस की हो रही जांच, कागजातों पर हस्ताक्षर फर्जी होने की आशंका

नक्सली संगठन जेजेएमपी के पास मौजूद हैं 30 से अधिक एके 47, कहां से पहुंचे ये आधुनिक हथियार!

पलामू में अवैध हथियार और नकली सोना की तस्करी का भंडाफोड़ः तीन अपराधी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.