दिल्ली

delhi

कंझावला में लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, किन्नर समाज के लोगों को दिया गया मतदाता पहचान पत्र

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 6:15 PM IST

दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से विशेषकर युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही सभी को वोट की ताकत और उनके वोट अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी सरिता के साथ खोखो टीम की कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी नज़रीन शेख मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

नई दिल्ली: 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया. इसको लेकर देशभर में निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों के बीच में वोटिंग के प्रति जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में मतदाता दिवस के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान अर्जुन अवार्डी सरिता के साथ खोखो टीम की कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी नज़रीन शेख मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं. इस दौरान जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया, वहीं दूसरी ओर लोगों को खासतौर पर युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और सभी को एक वोट की ताकत और उनके वोट अधिकार के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ें: National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार

इस रंगारंग कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक झलकियां पेश की गईं, जिसे वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलग अंदाज में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस मौके पर कंझावला डीएम कार्यालय के स्टाफ द्वारा भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए विशेष प्रस्तुति दी. इसके अलावा भी और कई पेशकसों के माध्यम से कार्यक्रम में सभी लोगों को वोट के लिए जागरूक किया गया.

मुख्य अतिथियों ने कहा कि वोट देना बहुत जरूरी है. हमें अपने देश का नेता चुनने का अधिकार है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, जब हम वोट करने के लिए घर से बाहर निकलेंगे. कार्यक्रम के दौरान युवाओं और खासतौर पर किन्नर समाज के लोगों को मतदाता पहचान पत्र भी दिया गया. गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था. उसी उपलक्ष्य में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: डॉ. सतेंद्र सिंह बोले- सशक्त भारत के लिए हर एक वोट जरूरी, दिव्यांग सबसे आगे तो सामान्य भी नहीं रहें पीछे



ABOUT THE AUTHOR

...view details