उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आम के बाग में बनते थे तमंचे, ऑर्डर और सप्लाई के लिए सोशल मीडिया का सहारा - Illegal weapons factory seized

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 10:50 PM IST

यूपी के बुलंदशहर और सराहनपुर में संचालित हो रहे अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई. जहां से भारी मात्रा में बने अवैध हथियार बरामद किए गए. जिनका लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किया जाता.

ILLEGAL WEAPONS FACTORY SEIZED
ILLEGAL WEAPONS FACTORY SEIZED

ILLEGAL WEAPONS FACTORY SEIZED

बुलंदशहर/सहारनपुर:लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बदमाशों की ओर से अवैध हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया जा रहा है. जिसके लिए यूपी के कई जिलों में अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी संचालित किए जा रहे हैं. ऐसी ही हथियारों की दो अवैध फैक्ट्री जिसमें एक बुलंदशहर से और दूसरा सहारनपुर जिले से पकड़ी गई है.

आम के बगीचे में अवैध तमंचा फैक्ट्री:बुलंदशहर जिले की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने एक आम के बाग में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है. बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, गुलावठी थाने का हिस्ट्रीशीटर मुंशी अवैध तमंचा फैक्ट्री चला रहा था. और ऑन डिमांड तमंचे लोकसभा चुनाव में सप्लाई करने के लिए तैयार कर रहा था. गुलावठी पुलिस ने दो दर्जन से अधिक तैयार और अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजारों को भी बरामद किए हैं. मौके से गिरफ्तार बदमाश मुंशी जो कि गुलावठी थाने के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटरों में शामिल है. उस पर 28 मुकदमें दर्ज हैं. पिछले 20 साल से मुंशी क्राइम करता आ रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियारों की सप्लाई:पश्चमी यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस ने हथियारों के सौदागरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो सोशल मीडिया यानि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था. बदमाश सोशल मीडिया के माध्यम से ऑर्डर लेते और बताए गए पते पर हथियार सप्लाई कर देते थे. लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए अवैध हथियारों की डिमांड भी बढ़ गई थी. पुलिस ने हथियारों 4 सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में हथियारों के सौदागरों ने लूट की योजना का भी खुलासा किया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह के रिश्तेदारों की संपत्तियां कुर्क की - ED Attaches Assets Kin Of Gangster

ABOUT THE AUTHOR

...view details