दिल्ली

delhi

लोगों को फर्जी पासपोर्ट और वीजा पर विदेश भेजने वाले जालसाज को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 7:12 PM IST

IGI Airport Police: फर्जी पासपोर्ट और वीजा पर विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने मोटी रकम लेकर लोगों को फर्जी पासपोर्ट और वीजा पर विदेश भेजने वाले जालसाज को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी हैदराबाद एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में था. लेकिन इस जालसाज के बारे में आईजीआई पुलिस को सूचना मिल गई थी.

डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि इस मामले मलेशियाई पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे दो हवाई यात्री और एक एजेंट को पहले ही एयरपोर्ट पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयद शौकत उल्ला के रूप में हुई है. यह हैदराबाद का ही रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि 11 सितंबर 2022 को दो भाई नीलेश शैलेश भाई पटेल और रमेश भाई शांति पटेल को आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला था कि दोनों कई देशों की यात्रा मलेशिया के फर्जी पासपोर्ट पर कर चुके हैं. उनकी निशानदेही पर एक एजेंट विजय भाई पटेल को भी गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि दोनों भाइयों से वीजा और पासपोर्ट बनाने के लिए 40 लाख रुपये लिए गए थे.

उन्होंने आगे खुलासा किया कि सैयद शौकत उल्ला को गुगल पे और नकद पैसे दिए गए थे. उसने ही फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनवाया था. लेकिन वह गिरफ्तारी से बच रहा था. इस मामले में उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर ( एलओसी) भी जारी किया गया था. इस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए आईजीआई पुलिस लगी हुई थी.

तभी एक सूचना के बाद उसे हैदराबाद एयरपोर्ट से एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल सिंह की टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह फ्लाइट से दुबई भागने के चक्कर में था. पूछताछ में उसने बताया कि वह टिकट बुकिंग एजेंट के तौर पर काम करता था. इसके साथ-साथ वह दूसरे एजेंट्स के साथ भी वह कमिशन पर काम करता था.

यह भी पढ़ें-सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details