दिल्ली

delhi

दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक जाम: मिनटों का सफर हुआ घंटों का, ऑफिस जाने वाले जाम से परेशान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 5:36 PM IST

Traffic Jam in Delhi Borders: किसान संगठनों के 'दिल्ली कूच' का आह्वान के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. लोगों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से हजारों कामकाजी लोग परेशान हैं.

दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक जाम
दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक जाम

दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर किसान सड़कों पर हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. आंदोलनकारी किसान दिल्ली जाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं. ऐसे में किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए हफ्ते भर से दिल्ली की सीमाओं पर फोर्स तैनात हैं.

दरअसल, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के बॉर्डरों की सीमेंटेड और कटीले तार लगाकर बैरिकेडिंग की गई है. इसके वजह से टिकरी, सिंधु, गाजीपुर और नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर आम जनता को दफ्तर के समय जाम से जूंझना पड़ रहा है. विशेष कर ऑफिस आवर्स में भारी ट्रैफिक के चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

गाजीपुर बॉर्डर परट्रैफिक दबाव बढ़ा:गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने और आने वाली दोनों सर्विस लेन पर भारी बैरिकेडिंग है. दोनों तरफ की सर्विस लेन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में NH 9 पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है. गाजीपुर बोर्डर पर NH9 पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. ऐसे में रास्ता सकरा हो गया है. दोपहर में ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता है लेकिन सुबह और शाम में ऑफिस आवर्स के चलते लोगों को घंटों जाम से झूंझना पड़ता है. वहीं, जाम से बचने के लिए लोग अन्य रास्तों का इस्तमाल कर रहे हैं, लेकिन इन सभी रास्तों से दिल्ली में प्रवेश करने में काफी वक्त लग रहा है.

कालिंदी, चिल्ला और डीएनडी बॉर्डर पर जाम:गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली की सीमा लगने वाले का कालिंदी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी बॉडर पर दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. जिसके चलते गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली बॉडर लगने वाले मार्गो पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. ऑफिस आवर्स में लोगों को जाम में जूझना पड़ रहा है. हालांकि लोगों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है.

सिंघु बॉर्डर परभीट्रैफिक दबाव बढ़ा:सिंघु बॉर्डर पुलिस ने पूरी तरह से सील कर रखा है. सर्विस रोड सीमेंटेड फ्लाईओवर पर भारी बैरिकेडिंग लगी हुई है. सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग का आज पांचवा दिन है. बैरिकइटिंग के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. ऐसे में दिल्ली में दाखिल होने के लिए तकरीबन 20 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है. सिंघु बॉर्डर बंद होने के चलते अन्य मार्गों पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया है. जिसके चलते लोगों को दिल्ली से आवागमन करने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लग रहा है.

टिकरी बॉर्डर का हाल:टिकरी बॉर्डर पर अभी हालात सामान्य है. लेकिन यहां पर पुलिस बैरिकेडिंग के चलते रास्ते पूरी तरह से बंद हैं. हालांकि पुलिस द्वारा डायवर्सन जारी किया गया है लेकिन अन्य रास्तों से आवागमन करने में लोगों को समय अधिक लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details