हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal News Update: बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज में सुनवाई

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:09 AM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

13:20 March 17

बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

हिमाचल सरकार के 6 बागी विधायकों की याचिका पर आज यानी सोमवार, 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. विधानसभा स्पीकर द्वारा 6 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद चुनाव आयोग के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों समेत प्रदेशभर के लोगों की नजर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर टिकी हुई है.

गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिससे 40 MLA वाली कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई थी और 25 MLA वाली भाजपा चुनाव जीत गई थी. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया था. स्पीकर के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कल सुनवाई होगी.

11:25 March 17

राहुल गांधी और सीएम सुक्खू पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इन दिनों अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मौजूद हैं. अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि इस बार भी हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा काबिज होगी. इसके साथ ही केंद्र में भी भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 का आंकड़ा पार करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. उनके नेतृत्व में विपक्ष कभी नहीं जीत सकता है. हिमाचल में भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. वहीं, हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू से अपना कुनबा संभाला नहीं जा रहा है और भाजपा पर सारा इल्जाम लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले इनसे जनता दुखी थी, लेकिन अब विधायक भी सुक्खू सरकार से परेशान हो गए हैं.

08:08 March 17

आज शाम 4 बजे से पहले सरकारी विज्ञापनों को हटाने के आदेश जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में आज शाम 4 बजे तक सरकारी कार्यालयों में लगे सरकारी विज्ञापनों, होर्डिंग और इश्तहारों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों से सरकार की उपलब्धियों के विज्ञापनों, इश्तहारों व होर्डिंग्स को 48 घंटे के अंदर हटाना होगा. जबकि प्राइवेट संपत्ति पर लगे सरकारी विज्ञापनों को 72 घंटे में हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. उल्लंघन करने वाले के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि शनिवार को देश भर में आम चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव अंतिम 7वें चरण में होंगे. 1 जून को हिमाचल में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं, आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Dates: 7 चरणों में लोकसभा चुनाव, हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे, 4 जून को आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, 1 जून को वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग

ये भी पढ़ें: क्या होती है आदर्श आचार संहिता ? चुनाव के दौरान क्या है इससे जुड़े नियम कायदे ?

Last Updated : Mar 18, 2024, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details