हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कभी भी छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी, डैम प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट - Pandoh Dam Water Release Alert

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:00 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:09 PM IST

पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण बीबीएम प्रबंधन ने अलर्ट जारी करके लोगों को चेतावनी दी है. प्रबंधन ने कहा है कि पंडोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है इसलिए ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह लोगों को दी है.

Pandoh Dam Water Release Alert
कभी भी छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी (फोटो- पंडोह ईटीवी भारत)

मंडी:बीबीएमबी प्रबंधन ने अलर्ट जारी करके कहा है कि कभी भी पंडोह डैम से पानी छोड़ा जा सकता है. इसलिए स्थानीय लोग और पर्यटक ब्यास नदी के किनारे न जाएं. बीबीएमबी के अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि तापमान बढ़ने के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघल रही है.
इस कारण ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार ईजाफा हो रहा है. इस कारण पंडोह डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यही कारण है कि डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है.

इस संदर्भ में मंडी जिला प्रशासन, कांगड़ा जिला प्रशासन और ब्यास नदी के किनारे पर बसी पंचायतों को सूचित कर दिया गया है. ताकि लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा सके. इसके साथ ही बीबीएमबी प्रबंधन ने हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों से भी ब्यास नदी किनारे न जाने की अपील की है. गौरतलब है कि व्यास नदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, हमीरपुर व कांगड़ा से बहते हुए पंजाब में प्रवेश करती है. मंडी जिला के पंडोह में इस नदी के उपर बांध बनाया गया है और इसी बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन की चेतावनी को अनदेखा किया और हादसे का शिकार होना पड़ा था. लोगों को जागरूक करने के लिए डैम प्रबंधन द्वारा समय-समय सीटी बजाकर अलर्ट किया जाता रहा है. इसके साथ ही गाड़ी के माध्यम से भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाती रही है.
प्रबंधन द्वारा पूर्व में अलर्ट जारी कर दिया जाता है ताकि कोई अनहोनी नहीं हैं. अभी के मौसम में पर्यटकों का भी आना-जाना हिमाचल में रहता है, ऐसे बहुत बार देखा जाता है कि वो ब्यास नदी के किनारे चले जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:Mandi News: पंडोह डैम से छोड़ा जा रहा है 15 हजार क्यूसेक पानी, अलर्ट रहें लोग

Last Updated : May 2, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details