हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक, भाजपा को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा - Congress meeting

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 4:22 PM IST

Himachal Congress Meeting: शिमला में कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक चल रही है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंडी क्षेत्र के विधायक सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद हैं. पढ़िए पूरी खबर...

कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक
कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक

शिमला: हिमाचल के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हो रही इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक विशेष तौर पर उपस्थित है.

15 महीने के कार्यकाल का लिया जाएगा फीडबैक: इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है, इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से 15 महीने में किए गए कार्य को लेकर लोगों के बीच में किस तरह की प्रतिक्रिया है. इसको लेकर भी प्रदेश शीर्ष नेतृत्व फीडबैक ले रहा है. जिसके आधार पर मंडी में भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

बैठक से पहले सीएम ने मीडिया से की बात: मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक शुरू होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम ने कहा, "आज मंडी संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों और जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. जिसके आधार पर मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में जनहित में कई निर्णय लिए हैं. वहीं सरकार ने अपनी पांच गारंटी पूरी कर ली है. इसको लेकर लोगों के बीच में किस तरह की प्रतिक्रिया है. इस पर भी पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा.

सीएम बोले वेलफेयर ऑफिस में जमा कर सकते हैं फॉर्म:सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ने 1500 पेंशन की योजना शुरू कर महिलाओं का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने योजना को लेकर सरकार की आधी मांग मान ली है. ऐसे में महिलाएं 1500 की मासिक पेंशन के लिए संबंधित तहसील कार्यालय में अपने फॉर्म जमा करा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कछुए की चाल से चल रही कांग्रेस, प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में अभी और होगी देरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details