हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्पीकर की बात का निर्दलीय विधायकों पर नहीं दिखा असर, अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया देंगे आखिरी मौका - Three Independent MLAs Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 11:18 AM IST

Himachal Three Independent MLAs Case: हिमाचल विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया. स्पीकर के अनुसार जबतक उनके तरफ से इस्तीफा विधानसभा में मंजूर नहीं हो जाता तबतक कोई भी एमएलए दूसरी पार्टी ज्वाइन नहीं कर सकता. इसी मामले में सुनवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्दलीय विधायकों को उनके सामने पेश होने के लिए बुलाया था लेकिन तीनों नहीं आए. अध्यक्ष इसके लिए उन्हें एक आखिरी मौका दिया है.

THREE INDEPENDENT MLAS CASE
तीनों निर्दलीय विधायक स्पीकर के सामने नहीं हुए पेश (फोटो- ईटीवी भारत)

शिमला: तीन निर्दलीय विधायक, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एक और मौका इन निर्दलीय विधायको को देंगे. निर्दलीय विधायकों के पेश न होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने यह मामला फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए लगा दिया है. अगली तिथि पर विधानसभा अध्यक्ष इस पर अपना फैसला सुना देंगे.

हालांकि अभी तक इसकी तिथि तय नहीं की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने जून के पहले सप्ताह में इसकी अंतिम सुनवाई रखने की बात कही. यदि उस दिन भी ये विधायक पेश नहीं होते है तो उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अंतिम फैसला भी सुना दिया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि22 मार्च को इन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया और बिना इस्तीफा मंजूर हुए 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. जबकि विधानसभा नियमों के अनुसार ये ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने इस्तीफा अपनी इच्छा से दिया या नहीं ये जांच का विषय है. उनका व्यवहार ऐसा दिखा रहा था कि वे किसी प्रलोभन या दवाब में हैं.स्पीकर ने आगे कहा कि केंद्रीय सुरक्षा कर्मी इनकी सुरक्षा में हैं. इन्होंने ये स्वीकार किया कि बिना इस्तीफा मंजूर हुए उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायक कोट भी गएं. हाईकोर्ट ने भी ये माना है कि इंस्तीफा मंजूर करना या नहीं करना, ये अध्यक्ष का विशेषधिकार है. हम इस पर कोई भी बंदिश नहीं लगा सकते. दो जजों की अलग अलग राय इसमें दी गई और अब तीसरे जज की इसमें राय ली जाएगी.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने हिमचाल में लोकसभ की चार सीट और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा के अंदर स्पीकर है जहां वो किसी पार्टी के नहीं है. लेकिन विधानसभा के बाहर वो स्पीकर से पहले एक कांग्रेस पार्टी के तरफ की ओर से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत याचिका दायर, याचिकाकर्ता जगत सिंह नेगी ने की निष्कासन की मांग

ये भी पढ़ें:तीन निर्दलीय विधायकों से जुड़े मामले में सीजे की खंडपीठ में अलग-अलग मत, अब तीसरे जज सुनेंगे मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details