हरियाणा

haryana

हरियाणा में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 10:01 AM IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. ओलावृष्टि को लेकर हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Haryana Weather Update
हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट.

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई क्षेत्रों में सोमवार, 19 फरवरी को हल्की बारिश हुई. वहीं, कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार करनाल, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 20 फरवरी को हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा करनाल में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, पानीपत के उझा में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री, यमुनानगर के डमला में 14.6 डिग्री, अंबाला में न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री, हिसार में 11.8 डिग्री, रेवाड़ी के बावल में 13.7 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में औसतन -5.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:आज से हरियाणा का बजट सत्र, सरकार सत्र के दौरान ला सकती है ये विधेयक

ये भी पढ़ें:21 फरवरी को हरियाणा में बीजेपी दफ्तरों को घेरेंगे किसान, चढ़ूनी की सरकार को चेतावनी, तिलहन-बाजरे के लिए MSP की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details