National

हरियाणा की मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल शुरू, जानिए गेहूं खरीद होगी या नहीं? - COMMISSION AGENT STRIKE IN HARYANA

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 3:48 PM IST

HARYANA AADHATI STRIKE: हरियाणा की मंडियों में गेहूं खरीद के साथ ही किसानों की समस्या भी शुरू हो गई है. आज से हरियाणा आढ़ती एसोसिशन 5 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चला गया है. आढ़ती अपनी कई मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं.

COMMISSION AGENT STRIKE IN HARYANA
COMMISSION AGENT STRIKE IN HARYANA

गेहूं खरीद के साथ ही हरियाणा में आढ़तियों की हड़ताल शुरू.

करनाल: हरियाणा स्टेट आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी कई मांगों को लेकर आज से सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. करनाल नई अनाज मंडी में गेंहू खरीद शुरू होने के साथ ही आढ़तियों का विरोध भी शुरू हो चुका है. यह हड़ताल एक अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक जारी रहेगी, जिसमें सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पूरे हरियाणा में कमीशन एजेंट प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान मंडी में कोई खरीद नहीं होगी.

आढ़तियों की मागों में फसल बिकवाली पर ढाई प्रतिशत आढ़त, साइलो में जाने वाली फसल पर कमीशन और किसानों के खाते में पेमेंट देने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं. आढ़तियों की ये हड़ताल करनाल समेत में पूरे प्रदेश में होगी. खास बात ये है कि एक अप्रैल से ही सरकारी मंडियों में गेंहूं की खरीद भी शुरू हो रही है. इसलिए आढ़तियों की हड़ताल से किसानों की समस्या बढ़ सकती है.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे करनाल मंडी प्रधान रजनीश चौधरी और अन्य आढ़तियों ने बताया कि वे बीते दो वर्षो से सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे हैं. सरकार ने फसल पर उनकी आढ़त फिक्स कर दी है लेकिन उन्हें पूर्व की तरह ढाई फीसदी कमीशन मिलना चाहिए. जो गेंहू सीधा साइलो में जाता है, वो मंडी के माध्यम से जाना चाहिए ताकि उन्हें कमीशन मिले. वहीं बहुत संख्या में किसान सीधे अपने खाते में पेमेंट नहीं लेना चाहते इसलिए वो पेमेंट आढ़ती के माध्यम से की जाए.

एसोसिएशन का कहना है कि आढ़तियों की हड़ताल 5 अप्रैल तक रोजाना दो घंटे की जाएगी. इस दौरान मंडी में किसी तरह की खरीद नहीं होगी. हलांकि 2 घंटे के बाद यानि 1 बजे के बाद अगर अनाज मंडी में किसान की गेहूं की फसल आती है तो उसकी खरीद जरूर की जाएगी. आढ़तियों का कहना है कि हम नहीं चाहते कि किसान को परेशानी हो, हमारा विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 1 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, सरसों की खरीद भी जारी, जानें सूबे की अनाज मंडियों का हाल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गेहूं खरीद पर घिरी सरकार, जानिए किसानों के खाते में अब तक पहुंचे कितने करोड़
ये भी पढ़ें- गेहूं की खरीद और फसलों की गिरदावरी में जानबूझकर देरी कर रही है सरकार- हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details