हरियाणा

haryana

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल - Congress Candidates in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 8:32 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:17 PM IST

Congress Candidates in Haryana: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान जल्द करने वाली है. दिल्ली में हुई कोर कमेटी की मीटिंग में हाईकमान को संभावित कैंडिडेट की सूची सौंप दी गई है. इस लिस्ट में कई बड़े नेता भी शामिल बताये जा रहे हैं. कांग्रेस की बड़ी रणनीति करनाल सीट पर मनोहर लाल को चुनौती देने की है.

Congress Candidates in Haryana
Congress Candidates in Haryana

चंडीगढ़: दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश की 9 सीटों पर पैनल बनाकर हाई कमान को उसकी सूची भेजी गई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से नौ सीटों पर करीब 20 नाम पार्टी को भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल तक हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ सकती है.

कुमारी सैलजा भी लड़ेंगी चुनाव?

कांग्रेस पार्टी हरियाणा में कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा के रण में उतरने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक पार्टी हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा को मैदान में उतरने की तैयारी में है. उनको अंबाला या फिर सिरसा से पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है. बताया जा रहा है कि कुमारी सैलजा का नाम भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल है. हालांकि सिरसा सीट पर जरनैल सिंह रोडी और शीशपाल खेरवार का भी नाम भी चल रहा है. ऐसे में कुमारी सैलजा के अंबाला से चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावनाएं हैं.

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा?

रोहतक सीट पर पार्टी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को चुनाव लड़वाने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो रोहतक सीट पर कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा को ही उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि 2019 में दीपेंद्र हुड्डा रोहतक सीट पर बीजेपी के अरविंद शर्मा से करीब 7 हजार वोटों से हार गये थे. अगर दीपेंद्र हुड्डा इस बार रोहतक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनते हैं तो इस बार भी उनके सामने बीजेपी की तरफ से अरविंद शर्मा ही होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार

राव के खिलाफ अजय यादव का दांव?

इसके साथ ही गुरुग्राम सीट पर पार्टी अपने वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव पर एक बार फिर दांव खेल सकती है. हालांकि इस सीट पर सुभाष यादव का भी नाम उम्मीदवारों की दौड़ में चल रहा है. 2019 के चुनाव में भी गुरुग्राम सीट पर कांग्रेस की तरफ से कैप्टन अजय यादव ही मैदान में थे. कैप्टन अजय यादव ये चुनाव 3 लाख से ज्यादा वोटों से राव इंद्रजीत के सामने हार गये थे. इस बार भी अगर वे इस सीट पर उम्मीदवार बनते हैं तो उनके सामने फिर से बीजेपी की तरफ से राव इंद्रजीत सिंह होंगे.

हिसार में भजनलाल परिवार पर भरोसा !

इधर हिसार सीट पर कांग्रेस भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की पार्टी से नाराजगी को भुनाने की कोशिश कर सकती है. कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई के भाई और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन को हिसार से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है.

मनोहर लाल के खिलाफ ब्राह्मण कार्ड?

इस समय सबसे ज्यादा चर्जा करनाल लोक सभा सीट की है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैदान में हैं. करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर को कांग्रेस ब्राह्मण कार्ड खेल कर चुनौती दे सकती है. इस सीट पर कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा या फिर वीरेंद्र वशिष्ट पर दांव खेल सकती है. यानी कांग्रेस ब्राह्मण कार्ड के जरिए मनोहर लाल को मात देने पर विचार कर रही है.

फरीदाबाद में गुर्जर के खिलाफ दलाल?

फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भी पार्टी अपने वरिष्ठ नेता करण दलाल को टिकट देकर चुनाव में उतार सकती है. जिससे वो बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को चुनौती दे सकें. हलांकि फरीदाबाद सीट पर कांग्रेस में महेंद्र प्रताप के नाम की भी चर्चा है. फिलहाल किन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी इसका ऐलान अभी बाकी है. चर्चा है कि 5 अप्रैल तक पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए कब तक करना पड़ेगा इंतजार?
ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का दावा, बोले- मुझे मिलेगी रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट, सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत
ये भी पढ़ें- बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं
Last Updated : Apr 3, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details