हरियाणा

haryana

जानिए फिर से बिजली और जेल विभाग मिलने पर क्या बोले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला? - Cabinet Minister Ranjit Chautala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 24, 2024, 2:14 PM IST

Haryana Cabinet Minister Ranjit Singh Chautala: हरियाणा में नायब सैनी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. वहीं, फिर से बिजली और जेल विभाग मिलने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों के साथ बैठक की. फिर से बिजली और जेल विभाग मिलने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Ranjit Singh Chautala on Electricity and Jail Department
हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अपने सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. सभी नए मंत्रियों ने अपने कामकाज को करना फिर से शुरू कर दिया है. वहीं, शनिवार, 23 मार्च को हरियाणा कैबिनेट की बैठक भी हुई. इसके बाद हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि आखिर किस वजह से उन्हें फिर से बिजली एवं जेल विभाग सौंपा गया.

कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक: फिर से बिजली एवं जेल विभाग मिलने पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "हरियाणा में कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक थी. होली की शुभकामनाएं और बधाई एक दूसरे को दी. इसके साथ ही कुछ बातों पर चर्चा भी हुई. लोगों से जुड़ी कुछ बातों को लेकर चर्चा हुई. मुझे जो बिजली का विभाग मिला है वह मेरे पास पहले भी था और यह वित्त विभाग के बाद दूसरा बड़ा विभाग है."

'24 घंटे उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती':बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "मई, जून, जुलाई में बिजली लोगों को 24 घंटे उपलब्ध करवाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, जेल विभाग की बात है तो प्रदेश में 22 जेल हैं और करीब 25 हजार कैदी हैं. दोनों ही विभाग बहुत बड़े हैं. अब नया मंत्रिमंडल बना था तो नए साथियों को विभाग दिए जाने थे. यह सीएम का विशेषाधिकार है कि वे किसको क्या जिम्मेदारी दें. मुझे जो विभाग मिले हैं मैं उससे खुश हूं. मेरे काम के रिकॉर्ड को देखते हुए यह विभाग फिर से दिए गए हैं."

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा "आने वाले महीने गर्मी के हैं. ऐसे में किसान हों या उद्योग सभी को बिजली पहुंचाना लिए चुनौती होता है. हम इसको लेकर लगातार विभागों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि प्रदेश में बिजली की कोई इतनी बड़ी समस्या नहीं है कि लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़े. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि हमारे विभाग के लोग बिजली की कोई भी समस्या आने वाले दिनों में नहीं होने देंगे."

केजरीवाल के मुद्दे पर जेल मंत्री का बड़ा बयान: केजरीवाल के मुद्दे पर जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कानून अपने तरीके से काम करता है यहां तक की इंदिरा गांधी भी गिरफ्तार हुई थीं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान है, इमरजेंसी के दौरान देश में बड़े-बड़े नेता गिरफ्तार हुए थे. मेरे पिता और 2 भाइयों को भी उसे वक्त गिरफ्तार किया गया था. इसलिए कानून पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ किया होगा, जिस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. शराब को लेकर लेकर यह डील बहुत बड़ी थी .कुछ बातें धीरे-धीरे सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि जब एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है तो बिना तथ्यों के आधार पर यह गिरफ्तारी नहीं हुई होगी.

कांग्रेस पर आरोप: कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके बैंक अकाउंट सीज किए जाने पर देश में अघोषित आपातकाल के आरोप लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आरोप सरासर निराधार है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इमरजेंसी के दौर में कांग्रेस पार्टी पर मीडिया ने रिपोर्ट जारी कर लिखा था कि लोकतंत्र की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार लगातार हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है. लोकसभा के चुनावी नतीजे के बाद सब लोगों के सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर का बड़ा बयान, बोले- 26 मार्च से सरसों और 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सीएम समेत कैबिनेट मंत्री जमकर मनाएंगे होली,कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर देंगे बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details